जिलाधिकारी ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा को शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने के दिए निर्देश
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने उदयन सभागार में समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा को शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त सभी केन्द्र व्यवस्थापक एवं सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि दिनांक 27 जुलाई,2025 को जनपद में 13 परीक्षा केंद्रों पर समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा में कुल 5280 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। यह परीक्षा प्रातः 9:30 बजे से मध्यान्ह 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 13 केन्द्र व्यवस्थापक, आंतरिक सह केंद्र व्यवस्थापक व वाह्य केंद्र व्यवस्थापक की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 13 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की भी ड्यूटी लगाई गई है।
जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक को उ.प्र. लोक सेवा आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि परीक्षा को सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराई जाय। सभी दायित्वों/कार्यों को निर्धारित समय अवधि में ही पूर्ण किया जाय। पुलिस के साथ समन्वय कर कार्य किया जाय। किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश पुस्तिका का भली-भांति अध्ययन कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि आयोग द्वारा प्रतिबंधित सामग्री कोई भी परीक्षार्थी, परीक्षा केंद्र में लेकर न जाने पाए। प्रत्येक परीक्षा कक्ष में सी.सी.टी.वी. कैमरा की क्रियाशीलता को सुनिश्चित कर लिया जाय। सभी परीक्षा केंद्रों में शौचालय साफ-सुथरा एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाय। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए पर्याप्त संख्या में वाहन संचालित रहे, इसे भी सुनिश्चित कर लिया जाय।
अपर जिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह ने भी सभी सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक को परीक्षा को सकुशल संपन्न करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।