एस0ओ0जी0 यमुनानगर जोन व थाना कौंधियारा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 13.55 कि0ग्रा0 अवैध गांजा व परिवहन में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल बरामद
News By-नितिन केसरवानी
प्रयागराज: एस0ओ0जी0 यमुनानगर जोन व थाना कौंधियारा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक- 22.07.2025 को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कैथा पुलिया के पास थाना क्षेत्र कौंधियारा से 02 अभियुक्त 1.जोगेन्द्र सिंह चौहान पुत्र गोरखनाथ निवासी कौंदीछापर थाना खीरी 2.शारदा प्रसाद केसरवानी पुत्र राजकुमार केसरवानी निवासी तरवल घटवा थाना करछना को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त अभियुक्तों के कब्जे से 13.55 कि0ग्रा0 अवैध गांजा व गांजा तस्करी हेतु प्रयोग किया गया वाहन मोटरसाइकिल हीरो पैशन प्रो रजि0नं0-UP70 DQ 8860 बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना कौंधियारा पर मु0अ0सं0 146/25 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।
पूछताछ का विवरण-
अभियुक्तगण उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग बाहर से गांजा लाकर प्रयागराज में घूम-घूम कर फुटकर में बेचकर मुनाफा कमाते है और मुनाफा के रूपयों को आपस में बराबर-बराबर बांट लेते है और अपने शौक को पूरा करते है।
आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त शारदा प्रसाद केसरवानी उपरोक्त-
1.मु0अ0सं0 37/2024 धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।