Breaking News in Primes

स्वच्छ सर्वेक्षण: भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य व नगर अध्यक्ष कविता पासी ने स्वच्छता कर्मचारियों को किया सम्मानित, दिए पुरस्कार 

0 13

News By- हिमांशु उपाध्याय/नितिन केसरवानी

‘आंबेडकर भवन’ भरवारी में आयोजित हुआ स्वच्छ सर्वेक्षण पुरूस्कार समारोह कार्यक्रम, स्वच्छता कर्मी हुए सम्मानित

भरवारी/कौशाम्बी: नगर स्थित आंबेडकर भवन’ में सोमवार को स्वच्छ सर्वेक्षण पुरूस्कार समारोह कार्यक्रम में स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल दर्जा दिलाने वाले स्वच्छता कर्मचारियों को नगर अध्यक्ष कविता पासी, ईओ रामसिंह व मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने पुरस्कृत किया l शासन की ओर से बृहस्पतिवार को जारी नगर निकायों की स्वच्छ सर्वेक्षण की रैकिंग में नगर पालिका भरवारी ने सूबे में 86 वीं रैंक हासिल कर मंडल में दूसरे जिले में अव्वल रही। इस सफलता में कस्बे के लोगों के साथ ही कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

पालिका अध्यक्ष के मुताबिक कचरा मुक्त स्टार रेटिंग, ओडीएफ प्लस, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन आदि की बेहतर व्यवस्था से नगर पालिका को यह सम्मान मिला है।


आंबेडकर भवन’ में आयोजित कार्यक्रम स्वच्छ सर्वेक्षण पुरूस्कार समारोह कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने स्वच्छता कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण पहल ” स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत ” के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग में नगर पालिका परिषद भरवारी को जनपद कौशाम्बी में प्रथम_स्थान और मंडल में दूसरा_स्थान प्राप्त होने के अवसर पर आप सभी स्वच्छताकर्मियों, सफाई नायकों, निकाय के अन्य कर्मचारियों एवं हमारे भरवारी के सम्मानित नगरवासियों के सहयोग व संकल्प का परिणाम है। संबोधन के बाद नगर अध्यक्ष कविता पासी, अधिशासी अधिकारी रामसिंह ने स्वच्छताकर्मियों, सफाई नायकों एवं ड्राइवरों को पुष्प वर्षा कर उपहार देकर सम्मानित किया गया, सम्मान समारोह में एमआरएफ सेंटर के 13 कर्मचारी,सफाई नायक 21,सफाई ड्राइवर 14 व सफाई मित्र 200 कुल 248 कर्मियों की सम्मानित किया गया l इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री दीप चंद्र दिवाकर, कार्य समिति सदस्य ज्योति गुप्ता, डीपीएम राजन चौबे, लेखा लिपिक बबलू गौतम, सुधीर कुमार वर्मा,एसबीएम प्रभारी आशीष कुमार सेन सहित अन्य कई मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!