Breaking News in Primes

नशे से दूरी है जरूरी खरगोन पुलिस का प्रभावशाली जनजागरूकता अभियान

0 5

नशे से दूरी है जरूरी खरगोन पुलिस का प्रभावशाली जनजागरूकता अभियान

 

खरगोन जिले से प्राईम संदेश

 

दिनांक 15.07.2025 से दिनांक 31.07.2025 तक प्रदेश स्तर पर चलाया जा रहा है नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान

 

जिले के समस्त थानों पर आयोजित किये गये स्थानीय कार्यक्रम

 

सार्वजनिक स्थानों, स्कूल-कॉलेज में छात्रों, हाट बाजारों में युवाओ व नागरिको को जागरूक करने के लिए दिलाई नशा न करने की शपथ

 

नशे से दूरी है जरूरी” का दिया नारा

 

नशे के बढ़ते उपयोग जो कि समाज के लिए जो गंभीर चुनौती बन रहा है, जिससे युवा पीढ़ी का लगातार भविष्य खतरे में पड़ रहा है । यह प्रवृत्ति न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालती है, बल्कि अपराधों को भी बढ़ावा देती है । इसी को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा दिनांक 15.07.2025 से दिनांक 31.07.2025 तक प्रदेश स्तर पर नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया था ।

 

प्राप्त निर्देशों के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन मे समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारीयों को विभिन्न विभागो के सहयोग से प्रत्येक दिन विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आम जन को नशे करने के दुष्परिणाम के प्रति प्रेरित करने के लिए निर्देशित किया गया था ।

 

इसी क्रम में आज दिनांक 21.07.2025 को नशामुक्ति के इस जनसंकल्प को जन-जन तक पहुँचाने के लिए सोशल मीडिया प्रचार, बैनर, पंपलेट वितरण तथा जन संवाद कार्यक्रम जैसे प्रभावशाली माध्यमों का प्रयोग किया जा रहा है । साथ ही जिले के समस्त थानों पर विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जिसमे सार्वजनिक स्थानों, स्कूल, कॉलेज में छात्रों, युवाओ व नागरिको को इस जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समझाते हुए बताया गया कि नशा करने वाला व्यक्ति की प्रवृत्ति उन्हे अपराध घटित करने के लिए भी प्रेरित करती है, नशा छोड़ने से व्यक्ति एक आदर्श समाज का निर्माण कर सकता है । आने वाले पीढ़ी को नशे से दूर कर एक सुनहरा भारत बनाने के लिए पुलिस की यह पहल है । साथ ही पुलिस के द्वारा मौजूद लोगो को नशे से दुर रहकर अपने स्वस्थ जीवन शैली अपनाने हेतु प्रेरित किया गया है व मौजूद लोगो को नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई व “नशे से दूरी है जरूरी” का दिया नारा भी दिया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!