जिला स्तरीय थांगता मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता का हुआ समापन
60 खिलाड़ी राज्य स्तरीय थांगता प्रतियोगिता के लिए चयनित
जुन्नार देव ——- जिला थांगता एसोसिएशन छिंदवाड़ा द्वारा आयोजित प्रथम जिला स्तरीय थांगता प्रतियोगिता का आयोजन प्रशासनिक मंगल भवन जुन्नारदेव में किया गया। इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा, जुन्नारदेव, अंबाडा, परासिया, घोड़ावाडी, दमुआ, तांसी के लगभग 100 थांगता खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रमेश सालोडे, भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक चंद्रवंशी, अपील समिति सदस्य पार्षद संजय जैन, आदिवासी विकास विभाग के जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुरोध शर्मा, अशासकीय विद्यालय संघ के अध्यक्ष मितेश जैसवाल, आई मार्शल आर्ट्स स्पोर्ट्स अकादमी के उपाध्यक्ष एवं इस प्रतियोगिता के अध्यक्ष नितिन राजोरिया, पार्षद अमित यादव, प्रमोद बंदेवार एवं आई मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स अकादमी जुन्नारदेव के फाउंडर शंकरराव रुखमांगद, बॉडीबिल्डर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी योगेश राठौर की उपस्थित में मां सरस्वती, भारत माता एवं मैदान का पूजन कर किया गया। जिला थांगता एसोसिएशन के सचिव अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मार्शल आर्ट कोच योगेश रुखमांगद ने जानकारी देते हुए बताया कि यह थांगता मार्शल आर्ट्स भारत का खेल है इसकी एक इकाई छिंदवाड़ा जिला है। इस खेल का प्रशिक्षण जिले में पिछले 2 वर्षों से खिलाड़ियों को दिया जा रहा है, जिसके फल स्वरूप जिले को राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता खिलाड़ी प्राप्त हुए है। जिले में इस खेल को और अच्छा करने हेतु नेशनल कोच खेलों इंडिया यूथ गेम्स के पदक विजेता खिलाड़ियों द्वारा बेसिक ट्रेनिंग रेफरी, जूरी के रूप में शिवकांत दागी, यश जाट द्वारा सफलता पूर्वक संपन्न कराया गया। इस थांगता मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता के 14,18 एवं 18 वर्ष से अधिक के बालक/ बालिका वर्ग के फस्ट स्टाइल फुनाबा आमा, सेकेंड स्टाइल फुनाबा आनिशुबा की 25 कि.ग्रा. वजन वर्ग में नक्ष जैसवाल प्रथम, नमीष आम्रवंशी द्वितीय, 29 कि.ग्रा वजन वर्ग में आयुष धुर्वे प्रथम, अंश ढोक द्वितीय, 33 कि.ग्रा वजन वर्ग में सत्यम यदुवंशी प्रथम, पार्थ लारोकर द्वितीय, 37 कि.ग्रा वजन वर्ग में श्रेयश गुप्ता प्रथम, लक्ष्य जयसिंघानी द्वितीय, 41कि.ग्रा वजन वर्ग में श्रेया केवट प्रथम, समृद्धि चौहान द्वितीय, 44 कि.ग्रा वजन वर्ग में यथार्थ मानकदिवे प्रथम, अभय चौहान द्वितीय, 48 कि.ग्रा वजन वर्ग में ओम ठाकुर प्रथम, सुजल यदुवंशी द्वितीय, अथर्व ठाकुर तृतीय, 52 कि.ग्रा वजन वर्ग में हसनैन अली प्रथम, मीतनयन निवारे द्वितीय, अम्बर यदुवंशी तृतीय, 56 कि.ग्रा वजन वर्ग में निशिकेत सल्लाम प्रथम, लक्ष्य विश्वकर्मा द्वितीय, 41कि.ग्रा वजन वर्ग में अनिका सेन प्रथम, वैष्णवी विश्वकर्मा द्वितीय, श्रद्धा गजभिए तृतीय, 45 कि.ग्रा वजन वर्ग में ऋषि जैन प्रथम, सुलोचना द्वितीय, रागिनी गोहे तृतीय, 49 कि.ग्रा वजन वर्ग में अनिष्का जैसवाल प्रथम, अवंतिका ठाकुरिया द्वितीय, सुहानी कुशवाहा तृतीय, 25 कि.ग्रा वजन वर्ग में सोनाक्षी बेस प्रथम, रोशनी कुशवाहा द्वितीय, 37 कि.ग्रा वजन वर्ग में उन्नति रगड़े प्रथम, अनाबिया खान द्वितीय, आराध्या पाटिल तृतीय, 25 कि.ग्रा वजन वर्ग में अथर्व मानकदिवे प्रथम, अमूल खेत्रपाल द्वितीय, 56 कि.ग्रा वजन वर्ग में वेदिश भूमरकर प्रथम, ओम जोशी द्वितीय, 41कि.ग्रा वजन वर्ग में काव्य कुरोलिया प्रथम, वंश विश्वकर्मा द्वितीय, निहार साहू तृतीय, 44 कि.ग्रा वजन वर्ग में हिमेश भारती प्रथम, दिव्यांश आम्रवंशी द्वितीय, 48 कि.ग्रा वजन वर्ग में सोम कुमार विश्वकर्मा प्रथम, ध्रुव यदुवंशी द्वितीय, 56 कि.ग्रा वजन वर्ग में ऋषि प्रथम, यशवंत पंद्राम द्वितीय, आकाश यदुवंशी तृतीया, 41 कि.ग्रा वजन वर्ग में कुशल कुशवाहा प्रथम, मो. आवान खान द्वितीय, 45 कि.ग्रा वजन वर्ग में आरव जैसवाल प्रथम, देवेंद्र यादव द्वितीय, 60 कि.ग्रा वजन वर्ग में अफ़ेज़ खान प्रथम, अथर्व गुगनानी द्वितीय, 80 कि.ग्रा वजन वर्ग में जयंत साहू प्रथम, अंश जैन द्वितीय, रेंजलाल भोपा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी खिलाड़ियों का चयन आगामी राज्य स्तरीय थांगता प्रतियोगिता भोपाल हेतु किया गया। इस जिला स्तरीय थांगता मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता में 6 स्कोरर श्रीसमर्थ रुखमांगद, दुर्गासाक्षी बेस, तनवी साहू, आशना धुर्वे, स्वस्ति जैन, मो.आवान खान की अहम भूमिका रही।