Breaking News in Primes

स्टेशनरी व्यापारी के यहां हुई चोरी के खुलासे की मांग को लेकर व्यापार महासंघ ने बाइक रैली निकाल कर रोष प्रदर्शन किया

0 59

स्टेशनरी व्यापारी के यहां हुई चोरी के खुलासे की मांग को लेकर व्यापार महासंघ ने बाइक रैली निकाल कर रोष प्रदर्शन किया

संवादाता ओम सोनी

भवानी मंडी में शहर के एक प्रतिष्ठित स्टेशनरी व्यापारी के यहां हुई चोरी की घटना का अब तक खुलासा नहीं होने पर, व्यापार महासंघ के नेतृत्व में व्यापारियों द्वारा 21 जुलाई को विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें व्यापार संघ द्वारा बाइक रैली शहर में निकालकर उप पुलिस अधीक्षक प्रेम कुमार चौधरी से व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और उन्हें चोरी के अभी तक खुलासा न होने पर व्यापारियों में पनपे असंतोष से अवगत किया जिसको लेकर

चौधरी ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि आगामी सात दिवस के भीतर चोरी का पूर्ण रूप से खुलासा किया जाएगा।

व्यापार महासंघ अध्यक्ष गिरिश सोमानी ने चेतावनी देते हुए कहा कि शहर में इसके अलावा पिछले तीन चार माह में कई चोरिया एवं ठगी की वारदाते हो चुकी है लेकिन पुलिस प्रशासन अभी तक किसी भी चोरी या ठगी का खुलासा नहीं कर पाई है यदि अब भी सात दिनों में कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आता है तो व्यापारी वर्ग आंदोलन को और अधिक उग्र करेगा व्यापारी संघ की एकता और सजगता प्रशासन को यह संकेत दे रही है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो यह आंदोलन शहर व्यापी रूप ले सकता है। इस अवसर पर व्यापार महासंघ अध्यक्ष गिरीश सोमानी लक्की मारवाड़ी, दामोदर गुप्ता, अनिल गुप्ता, मनिंदर सिंह भाटिया, गोर्धन गुप्ता, दिलीप सेठिया, अनिल गुप्ता, अशुतोष गुप्ता, राजेश फलोदी, गिरीश गुप्ता, दिलीप गुप्ता, राजकुमार जैन, पारस नाहर, अंजनी सक्सेना, आयुष नाहर, मनोज वेद, विजय नाहर, संजय गुप्ता, पुष्पेंद्र सिंह सहित कई व्यापारीगण उपस्थित रहे।

*फोटो :~ रैली निकाल थाने पर चर्चा करते व्यापार महासंघ*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!