खण्डवा पुलिस द्वारा बड़ाबम चौक पर नशे_से_दूरी_है_ज़रूरी अभियान का आयोजन किया गया
कोचिंग संस्थानो के छात्र एवं छात्राओं द्वारा मानव श्रंखला बनाई गई
खण्डवा पुलिस द्वारा बड़ाबम चौक पर नशे_से_दूरी_है_ज़रूरी
अभियान का आयोजन किया गया
कोचिंग संस्थानो के छात्र एवं छात्राओं द्वारा मानव श्रंखला बनाई गई
नशे से होने वाले दुष्परिणामो के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया
सभी लोगो को नशा न करने की शपथ दिलाई गई
उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारणेकर,नगर पुलिस अधीक्षक अभिनब बारंगे,उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) अनिल सिंह चौहान, SDM बजरंग बहादुर, तहसीलदार ,,रक्षित निरीक्षक अरविन्द दांगी, थाना प्रभारी कोतवाली अशोक सिंह चौहान ,थाना प्रभारी मोघट रोड धीरेश धारवाल,थाना प्रभारी पदमनगर प्रवीण आर्य,थाना प्रभारी यातायात देबेन्द्र परिहार उपस्थित रहे