लिव-इन में रह रहे CRPF जवान ने महिला ASI की गला दबाकर की हत्या
CRPF जवान ने ख़ुद थाने पहुँच कर किया आत्मसमर्पण, दोनों लंबे समय से साथ रह रहे थे
*लिव-इन में रह रहे CRPF जवान ने महिला ASI की गला दबाकर की हत्या*
CRPF जवान ने ख़ुद थाने पहुँच कर किया आत्मसमर्पण, दोनों लंबे समय से साथ रह रहे थे
गुजरात । एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे एक CRPF जवान ने विवाद के बाद अपनी महिला साथी, जो कि एक ASI (सहायक उपनिरीक्षक) थी, की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी जवान खुद थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया।
बात दें कि मृतिका का नाम अरुणा था और वह पुलिस विभाग में ASI के पद पर कार्यरत थी। आरोपी CRPF जवान की पहचान दिलीप डांगचिया के रूप में हुई है।