Breaking News in Primes

भवानीमंडी में मुनिद्वय निष्पक्ष सागर मा सा एवं निस्पृहसागर म सा का भव्य चातुर्मास कलश स्थापना समारोह आयोजित हुआ* 

0 29

*भवानीमंडी में मुनिद्वय निष्पक्ष सागर मा सा एवं निस्पृहसागर म सा का भव्य चातुर्मास कलश स्थापना समारोह आयोजित हुआ*

*संवादाता ओम सोनी*

भवानीमंडी में आचार्य विद्यासागर महाराज के परम प्रभावी शिष्य मुनिद्वय 108 श्री निष्पक्ष सागर महाराज व श्री निस्पृहसागर महाराज चातुर्मास हेतु विराजमान है जिनका चातुर्मास कलश स्थापना समारोह सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा रविवार को पद्मावत रिसोर्ट में आयोजित हुआ मुनिद्वय द्वारा चार माह के लिए मंगल कलश की स्थापना की गई। दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष विजय जैन जूली, विशाल सांवला ने बताया कि चातुर्मास कलश स्थापना में प्रातः मुनिद्वय ने अपनी मंगल देशना से आमजन को धर्म लाभ प्रदान किया उसके बाद मुनिद्वय की आहारचर्या और सामयिक हुआ। दोपहर मे चातुर्मास कलश स्थापना का समारोह आयोजित हुआ इस कार्यक्रम का शुभारंभ पाठशाला की बालिका मंडल द्वारा मंगलाचरण की प्रस्तुति से किया गया। चित्र अनावरण बाहर से आए गणमान्यजनो द्वारा की गई।

मुनिद्वय के पाद प्रक्षालन का लाभ वीरेंद्र कुमार जैन परिवार रटलाई, शास्त्र भेंटकर्ता का लाभ प्रमोद जैन परिवार रामगंज मंडी द्वारा ली गई तथा आचार्य विद्यासागर महाराज की अष्ट द्रव्य से भक्तिमय पूजन की गई प्रथम मुख्य कलश का लाभ सुरेश जैन सिद्धार्थ जैन बागड़िया परिवार रामगंजमंडी, द्वितीय कलश का लाभ दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष विजय जैन जूली परिवार भवानीमंडी, आचार्य शांतिसागर कलश का लाभ प्रमोद कुमार जैन बागड़िया परिवार रामगंजमंडी, आचार्य ज्ञानसागर कलश का लाभ राजकुमार पांड्या पद्मावत रिसोर्ट परिवार भवानीमंडी, नेमीचंद जैन प्रिंस जैन कड़ौदिया वाले परिवार भवानीमंडी, आचार्य विद्यासागर कलश का लाभ शशिबाई रामगंजमंडी परिवार, ब्रह्मचारिणी रीना दीदी परिवार ढाबला, कमल सांवला परिवार, मनीष जैन परिवार सुसनेर, आचार्य समयसागर कलश का लाभ नीलिमा सुधीश भारिल्ल परिवार पनागर, किशोरीलाल पूर्विया परिवार भवानीमंडी, अवी जैन परिवार भोपाल, संतोष पाटनी परिवार भवानीमंडी, महा मंगल कलश का लाभ कमल भूषण परिवार, ओमप्रकाश जैन परिवार, द्वारा लिया गया।

कार्यक्रम मे पनागर, जबलपुर, टीकमगढ, ललितपुर, आष्टा, जावरा, सोनकच्छ, शाहगढ, उज्जैन, इंदौर, भोपाल, देवास, सुसनेर, पिड़ावा, कोटा, रामगंजमंडी, मोड़ी, नलखेड़ा, भानपुरा, झालरापाटन, महाराष्ट्र सहित देश के कई स्थानों से श्रद्धालुओ ने भाग लिया।

मंच संचालन अर्पित जैन इंदौर, प्रशांत जैन शास्त्री रामगंजमंडी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश बोहरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप जैन आवर, सुरेश करावन आदि रहे। साधु अपना सर्वस्व लुटाने के लिए लोगों के बीच आते हैं मुनि निस्पृह सागर म सा एवं मुनि निष्पक्षसागर महाराज ने अपने मंगल प्रवचन मे बताया कि चातुर्मास का अवसर बड़ी दुर्लभता से प्राप्त होता है जब पुण्य प्राप्त हुआ है तो उसका सदुपयोग किया जाना चाहिए।

भारतीय संस्कृति पर्वों की संस्कृति है। साधु अपना सर्वस्व लुटाने के लिए लोगों के बीच आते हैं।

*फोटो :~ आयोजन के*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!