Breaking News in Primes

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जल्दी में पत्नी को रास्ते में भूलवश छोड़ निकले, रास्ते में याद आया तो वापस लौटे

जल्दबाजी में पत्नी को भूल बैठे शिवराज, 22 गाड़ियों का काफिला यू-टर्न लेकर लौटा मूंगफली केंद्र, जहां प्रतीक्षालय में बैठी थीं साधना सिंह

0 204

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जल्दी में पत्नी को रास्ते में भूलवश छोड़ निकले, रास्ते में याद आया तो वापस लौटे

 

जल्दबाजी में पत्नी को भूल बैठे शिवराज, 22 गाड़ियों का काफिला यू-टर्न लेकर लौटा मूंगफली केंद्र, जहां प्रतीक्षालय में बैठी थीं साधना सिंह

गुजरात । मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की एक छोटी सी भूल सुर्खियों में आ गई है। ये मामला गुजरात के जूनागढ़ का है। 19 जुलाई को शिवराज अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ यहां पहुंचे थे।

 

जहां से उन्हें राजकोट के लिए रवाना होने की जल्दी थी। कृषि मंत्री 22 गाड़ियों के काफिले के साथ एक कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद निकल पड़े। लेकिन जल्दबाजी में अपनी पत्नी साधना सिंह को भूल गए।

 

काफिला एक किलोमीटर दूर पहुंचा, तभी शिवराज सिंह को याद आया कि उनकी पत्नी साथ में नहीं हैं। फिर फोन पर संपर्क साधा गया। इसके बाद काफिले ने यू-टर्न लिया। और शिवराज सिंह ने पत्नी को संग लेकर लौटे और फिर राजकोट के लिए रवाना हुए।_

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!