बहुत ख्याल रखे हैं अपने नौनिहालों का
मोबाइल बना जान का दुश्मन
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बालक मोबाइल से जादू का खेल खेल रहा था
पर हो गई वास्तव में मृत्यु
दुखद घटना कोरिया छत्तीसगढ़
दैनिक
प्राईम संदेश कोरिया छत्तीसगढ़
स्टेट हेड अजीमुदिन अंसारी
कोरिया जिले के बैकुंठपुर के अंतर्गत आने वाला ग्राम कसरा कटहरपारा का नाबालिक लड़के ने मोबाइल में जादू देखकर लगाया फासी का फंदा मिली जानकारी के अनुसार कसरा कटहरपारा के अजय जायसवाल का लड़का आशीष जायसवाल 14 वर्ष ने अपने मोबाइल पर जादू देख कर मदहोशी में खोकर अपने आप को ही फांसी का ड्रामा करते हुए अपना ही जान गवा बैठा कल दोपहर 3:00 बजे अपने घर पर मोबाइल से जादू सीख रहा था मोबाइल देखते हुए आशीष ने सोचा कि मैं यह ड्रामा करके बच जाऊंगा पर जैसे ही रस्सी पर लटकाने का कोशिश किया वह रस्सी खींच कर उसके गले में फस गया और वह तड़पते हुए अपना दम तोड़ दिया इसकी सूचना पटना थाने में दी गई मौके पर पहुंच कर पुलिस प्रशासन एस आई शैलेंद्र त्रिपाठी सुनील आरक्षक द्वारा जांच पड़ताल किया गया और उसे पटना थाने में मामला दर्ज कर शव को पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। आजकल के दिन में छोटे-छोटे बच्चे मोबाइल चलाना सीख गए हैं और अजीबो गरीब चीज मोबाइल में देखने के लिए मिल जाता है इससे बच्चे भ्रमित होकर पढ़ाई लिखी तक छोड़ दे रहे और कही कहीआत्महत्या जैसे मामले देखने सुनने को मिल जाता है यह मामला बहुत ही दुखद है मेरा आग्रह है कि विशेष ख्याल रखें अपने नव निहालों का और हो सके तो मोबाइल से अपने नाबालिग बच्चों को दूर रखें जिससे आपके बच्चों का भविष्य सुरक्षित रहें मोबाइल के चक्कर में कभी-कभी बच्चे माता-पिता को ही मार डाल रहे, ऐसी घटना भी देखने सुनने को मिलता रहता है।