Breaking News in Primes

बहुत ख्याल रखे हैं अपने नौनिहालों का मोबाइल बना जान का दुश्मन

0 295

बहुत ख्याल रखे हैं अपने नौनिहालों का
मोबाइल बना जान का दुश्मन
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बालक मोबाइल से जादू का खेल खेल रहा था
पर हो गई वास्तव में मृत्यु
दुखद घटना कोरिया छत्तीसगढ़
दैनिक
प्राईम संदेश कोरिया छत्तीसगढ़
स्टेट हेड अजीमुदिन अंसारी

कोरिया जिले के बैकुंठपुर के अंतर्गत आने वाला ग्राम कसरा कटहरपारा का नाबालिक लड़के ने मोबाइल में जादू देखकर लगाया फासी का फंदा मिली जानकारी के अनुसार कसरा कटहरपारा के अजय जायसवाल का लड़का आशीष जायसवाल 14 वर्ष ने अपने मोबाइल पर जादू देख कर मदहोशी में खोकर अपने आप को ही फांसी का ड्रामा करते हुए अपना ही जान गवा बैठा कल दोपहर 3:00 बजे अपने घर पर मोबाइल से जादू सीख रहा था मोबाइल देखते हुए आशीष ने सोचा कि मैं यह ड्रामा करके बच जाऊंगा पर जैसे ही रस्सी पर लटकाने का कोशिश किया वह रस्सी खींच कर उसके गले में फस गया और वह तड़पते हुए अपना दम तोड़ दिया इसकी सूचना पटना थाने में दी गई मौके पर पहुंच कर पुलिस प्रशासन एस आई शैलेंद्र त्रिपाठी सुनील आरक्षक द्वारा जांच पड़ताल किया गया और उसे पटना थाने में मामला दर्ज कर शव को पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। आजकल के दिन में छोटे-छोटे बच्चे मोबाइल चलाना सीख गए हैं और अजीबो गरीब चीज मोबाइल में देखने के लिए मिल जाता है इससे बच्चे भ्रमित होकर पढ़ाई लिखी तक छोड़ दे रहे और कही कहीआत्महत्या जैसे मामले देखने सुनने को मिल जाता है यह मामला बहुत ही दुखद है मेरा आग्रह है कि विशेष ख्याल रखें अपने नव निहालों का और हो सके तो मोबाइल से अपने नाबालिग बच्चों को दूर रखें जिससे आपके बच्चों का भविष्य सुरक्षित रहें मोबाइल के चक्कर में कभी-कभी बच्चे माता-पिता को ही मार डाल रहे, ऐसी घटना भी देखने सुनने को मिलता रहता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!