रामपुर नैकिन क्षेत्र के स्कूलों की व्यवस्था हुई बेपटरी,स्कूलों में नहीं पहुंच रहे शिक्षक।
शैक्षणिक सत्र के दो माह बीते, अधिकांश विद्यालयों में नहीं शुरू हुई पढ़ाई। जिम्मेदारो का नहीं हो रहा भ्रमण।
रामपुर नैकिन क्षेत्र के स्कूलों की व्यवस्था हुई बेपटरी,स्कूलों में नहीं पहुंच रहे शिक्षक।
शैक्षणिक सत्र के दो माह बीते, अधिकांश विद्यालयों में नहीं शुरू हुई पढ़ाई। जिम्मेदारो का नहीं हो रहा भ्रमण।
सीधी/ रामपुर नैकिन
जिले के जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अन्तर्गत स्कूलों की व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है। शासन स्तर पर प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के संचालन एवं पठन-पाठन की व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए विकास खण्ड स्तर पर बीआरसी एवं संकुल स्तर पर जन शिक्षको की नियुक्ति की गई है किन्तु यहां बीआरसी एवं जन शिक्षक स्वयं मुख्यालय में नहीं रहते इस कारण प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक नहीं जाते जिसके कारण स्कूलें बंद रहती है। बताया जा रहा है कि जनपद पंचायत रामपुर नैकिन में पदस्थ बीआरसी जिला मुख्यालय में अपना मुख्यालय बनाये हुये है और कभी कभार रामपुर नैकिन जाते है। उनके द्वारा सीधी में बैठकर स्कूलों का भ्रमण किया जाता है। जब बीआरसी प्राथमिक स्कूलों को खुलवाने एवं पठन-पाठन की व्यवस्था के प्रति लापरवाही करते हैं तो जन शिक्षक भी अपने घर में बैठकर वेतन उठा रहे हैं जिसके कारण प्राथमिक शिक्षा का स्तर दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है। शैक्षणिक सत्र 2 माह बीत चुका है लेकिन अभी तक अधिकांश स्कूलों के ताले तक नहीं खुल रहे हैं।
शुक्रवार को ऋषिराज मिश्रा उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत रामपुर नैकिन कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जिसमें प्राथमिक शाला शरदा स्कूल में दो मे से एक शिक्षक उपस्थित रहे और उक्त स्कूल में एक शिक्षक उपस्थित नही मिलें। इस संबंध में जानकारी देते हुए ऋषिराज मिश्रा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत रामपुर नैकिन ने बताया कि मैने प्रकाश जायसवाल बीआरसी को बताया कि प्राथमिक स्कूलें बंद हैं आप निरीक्षण कर कार्रवाई करिये तो उन्होंने कहा कि हप्ते में चार दिन हमें विभागीय कार्य और व्हीसी में शामिल होने सीधी जाना पड़ता है और हमें शासन से स्कूलों के निरीक्षण करने के लिए कोई बजट या वाहन उपलब्ध नही कराया गया है। इस कारण मैं प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों का निरीक्षण नहीं कर पाता। श्री मिश्रा ने कहा कि बीआरसी स्वयं अपने मुख्यालय से नादारत रहते हैं और जब उन्हें प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों के बंद होने की जानकारी दी जाती है तो वह संबंधित स्कूलों के शिक्षको का बुलाकर उनसे सुविधा शुल्क लेकर उन्हें खुली छूट प्रदान कर रहे है। रामपुर नैकिन क्षेत्र की दर्जनों ऐसी स्कूलें है जहां कई वर्षों से शिक्षक नही जाते फिर भी उनका वेतन सुविधा शुल्क लेकर बीआरसी निकाल देते है। बीआरसी की लापरवाही एवं उदासीनता के चलते विकास खण्ड रामपुर नैकिन की अधिकांश प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक नही पहुंच रहे है।
*इनका कहना है *
जनपद पंचायत रामपुर नैकिन में पदस्थ बीआरसी प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के नियमित संचालन के प्रति गंभीर नहीं है। वह जिला मुख्यालय में अपना निवास बनाये हुये है जिसके कारण उनके द्वारा समय-समय पर ग्रामीण अंचल की स्कूलों का निरीक्षण नही किया जाता। बीआरसी की लापरवाही के कारण रामपुर नैकिन विकास खण्ड की दर्जनों स्कूलें बंद है और शिक्षक स्कूल नही जाते। मैं स्वयं प्रतिदिन किसी ना किसी प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों का निरीक्षण करता हूं। जहां अधिकांश स्कूले बंद मिलती है।
ऋषिराज मिश्रा, उपाध्यक्ष
जनपद पंचायत रामपुर नैकिन