Breaking News in Primes

गर्भवती महिलाओं को मिला मातृत्व लाभ की जानकारी का उपहार

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0 7

गर्भवती महिलाओं को मिला मातृत्व लाभ की जानकारी का उपहार

 

शहडोल में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 

 

शहडोल, 18 जुलाई 2025 —

शासन के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला स्तरीय हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन (DHEW) योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) के तहत 15 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक आयोजित नामांकन अभियान की श्रृंखला में आज वार्ड क्रमांक 23, छत्रसाल वार्ड स्थित आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 1 में एक प्रभावशाली जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ।

 

इस कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अखिलेश मिश्रा के मार्गदर्शन और DHEW नोडल अधिकारी/सहायक संचालक श्रीमती संजीता भगत के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत दी जाने वाली ₹5000 की आर्थिक सहायता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। यह योजना महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान उचित पोषण, देखभाल, और स्वास्थ्य लाभ सुनिश्चित करने हेतु केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही है।

 

कार्यक्रम में मिशन शक्ति के अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर की सेवाओं की भी जानकारी दी गई, जिनमें महिलाओं को एक ही छत के नीचे सुरक्षा, स्वास्थ्य, कानूनी सहायता, काउंसलिंग आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इसके साथ ही महिला हेल्पलाइन नंबर 181 की भी जानकारी दी गई, जिससे महिलाएं किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें।

 

इस जागरूकता सत्र में वन स्टॉप सेंटर से भानुप्रिया (केसवर्कर) और सुमित्रा बैगा विशेष रूप से उपस्थित रहीं और महिलाओं को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

 

यह कार्यक्रम न केवल सरकारी योजनाओं की जानकारी देने का माध्यम बना, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनने की दिशा में एक सशक्त कदम सिद्ध हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!