दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला रायसेन लोकेशन सिलवानी जिला रायसेन
—————————————-
काले हिरण के शिकार का मामला-वन अमले ने फरार शिकारी की घेराबंदी कर पकड़ा
रायसेन।
जिले के सिलवानी में काले हिरण के शिकार और घर के फ्रिज में रखे उसके मांस के मामले में फरार आरोपी अनुराज सिंह दांगी को मुखबिर की सूचना पर ग्राम सहजपुरी जिला सागर से पकड़ा और न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।
Vo1-वन मंडल सामान्य रायसेन की वन परिक्षेत्र सिलवानी पश्चिम में विगत 15 अप्रैल 2025 को संदिग्ध मांस की जब्ती और उसके बाद जबलपुर में सैंपल परीक्षण के बाद पकड़े गए मुख्य आरोपी फैजल खान को पहले ही जेल भेजने के बाद फरार आरोपी अनुराज सिंह दांगी को आज वन विभाग की टीम ने ग्राम सहजपुरी जिला सागर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। शिकारी की,गिरफ्तारी के दौरान उसके के घर से कीमती सागौन की लकड़ियां भी बरामद हुई। जिसे दक्षिण वन मंडल सागर ने भी जब्त कर मामला दर्ज किया। हम आपको बता दे कि काले हिरण के शिकार और मांस घर में पाए जाने के मामले में फैसल खान,मोहम्मद फैज,मोहम्मद साद,मोहम्मद नोमान मोहम्मद शाहिद को आरोपी बनाया गया था।काले हिरण के शिकार और उसके मांस को मुख्य आरोपी फैजल खान के घर में पाए जाने पर हिंदू संगठनों ने काफी विरोध हंगामा किया था और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर धरना प्रदर्शन किया था ।इसके बाद वन विभाग की टीम ने तत्काल दविश देते हुए आरोपी के घर में रखे हुए फ्रिज से काले हिरण का मांस बरामद किया था। उसको सैंपल परीक्षण के लिए जबलपुर भेजा था वहां की रिपोर्ट में उस मांस को काले हिरण का बताया गया था। इस कारण मुख्य आरोपी फैजल आरोपी फैजल खान को पहले ही जेल भेजा जा चुका है जो अब जमानत पर है। वही अनुराज सिंह दांगी को आज गिरफ्तार कर जेल भेजा।