चौकी देवहरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो वर्षों से फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में किया गया पेश
चौकी देवहरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो वर्षों से फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में किया गया पेश
ज्ञानेंद्र पांडेय अनूपपुर
चचाई थाना क्षेत्र देवहरा चौकी पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त करते हुए वर्ष 2022 से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनूपपुर व थाना प्रभारी चचाई के मार्गदर्शन में की गई।
गिरफ्तार किया गया आरोपी रामधनी बैगा, पिता मायाराम बैगा, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम कपिलधार थाना धनपुरी जिला शहडोल (म.प्र.) है, जो थाना चचाई के अप.क्र. 110/22, प्रकरण क्रमांक 779/22 धारा 379, 414 ता.हि., 146/196, 39/192, 3/181 मोटर व्हीकल एक्ट में स्थायी वारंटी घोषित था। वह लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसकी तलाश पुलिस को लगातार बनी हुई थी।
देवहरा चौकी की विशेष टीम ने सूझबूझ और सतर्कता के साथ आरोपी की गुप्त जानकारी जुटाकर 17 जुलाई को उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय अनूपपुर में पेश किया।
इस सराहनीय कार्य में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक श्री रंगनाथ मिश्रा की नेतृत्व क्षमता और कुशल रणनीति की विशेष भूमिका रही। उनके साथ सहायक उप निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र महोबिया एवं प्रधान आरक्षक राजाराम दाहिया (प्र.आर. 132) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। टीम की सूझबूझ, निरंतर निगरानी और अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप यह कार्रवाई सफल हो सकी।इस सफलता से न केवल चौकी देवहरा की कार्यकुशलता सिद्ध हुई है, बल्कि आमजन में भी पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना और प्रबल हुई है।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने चौकी प्रभारी सहित समस्त टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी है और भविष्य में भी इसी प्रकार कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करते रहने की आशा जताई है।