Breaking News in Primes

विद्यार्थी परिषद की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन

नगर अध्यक्ष एवं नगर मंत्री को मिला दायित्व 

0 11

पत्रकार सौरभ तिवारी संभागीय ब्यूरो

 

लोकेशन – लखनादौन

 

लखनादौन विद्यार्थी परिषद की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन.

 

नगर अध्यक्ष देवेश रजक एवं नगर मंत्री मे नीरज यादव को मिला दायित्व

लखनादौन – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 77 वे स्थापना दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम पर नगर ईकाई लखनादौन द्वारा संगोष्ठी का आयोजन कर सत्र 2025- 26 की नवीन कार्यकारणी की घोषणा की गई कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी के कार्यपरिषद सदस्य एवं स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय लखनादौन के जनभागीदारी अध्यक्ष संदीप उइके एवं अभाविप सिवनी विभाग संगठन मंत्री गौरव शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

विद्यार्थी परिषद की रीति अनुसार कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ स्वामी विवेकानंद एव माता सरस्वती जी के छायाचित पर दीपप्रज्वलन कर किया गया, कार्यक्रम में मुख्यअतिथि संदीप उइके ने अपने उद्बोधन में कहा कि दुनिया का एक मात्र छात्र संगठन ABVP है एवं सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी

वही मुख्यवक्ता के रूप में विभाग संगठन मंत्री गौरव शुक्ला ने परिषद के 77 वर्षों के इतिहास को बताते हुए कहा कि

अभाविप कोई साधारण संगठन नही बल्कि यह एक वैचारिक आंदोलन है, जो हमें सिखाता है छात्र हित मे लड़ो समाज बदलो- शिक्षा के लिए, जीवन वतन के लिए , विद्यार्थी होना केवल किताबों तक सीमित रहने का नाम नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का संकल्प है। जो हमारा सपना है. किसी देश मे छात्र संगठन का उद्देश्य एवं भूमिका क्या होना चाहिए यह विद्यार्थी परिषद ने बताया , युवाओं की सामूहिक शक्ति एवं ऊर्जा को रचनात्मक कार्य मे कैसे लगाते हैं यह विद्यार्थी परिषद ने बताया ।

परिषद् का प्रत्येक कार्यकर्त्ता वैचारिक भूमिका, सिद्धांत, उद्द्येश्य, कार्यक्रम एवं कार्यपद्दति से निर्माण होने वाला एक आदर्श कार्यकर्ता है।

 

नवीन कार्यकारिणी पदाधिकारीयों की घोषणा:

 

विद्यार्थी परिषद को नया बल देने के लिए

लखनादौन नगर के कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपा गया जिसमे नगर अध्यक्ष देवेश रजक, नगर मंत्री नीरज यादव,

सहमंत्री अखिल विश्वकर्मा, नीलकांत कमलेशिया, पीयूष गोल्हनी, महेंद्र दुबे,सुर्ष्टि उइके, SFS संयोजक मयंक मानेश्वर, मयूर व्यासपत, प्रियांश तिवारी,पंकज कुमरे, अंकित पंद्रम, रंजीत पटेल एवं नगर की पूरी कार्यकारणी घोषत की गई कार्यक्रम में मुख्यरूप से भाग संयोजक पुलकित दीक्षित ,गगन पटेल जी उपस्थित रहे.

वही विद्यार्थी परिषद की नवीन कार्यकारिणी ने छात्र हित मे हर सम्भब प्रयास करने एवं नगर मे हरित क्रांति लाने हेतु लगातार वृक्षारोपण कार्यक्रम करने का संकल्प लिया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!