Breaking News in Primes

पुलिस की बड़ी कार्रवाई ऑपरेशन प्रहार के तहत 7.3 किलो गांजा के साथ अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार नशे के साम्राज्य पर करारा वार

अब नशे के सौदागरों की खैर नहीं!

0 39

चचाई पुलिस की बड़ी कार्रवाई ऑपरेशन प्रहार के तहत 7.3 किलो गांजा के साथ अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार नशे के साम्राज्य पर करारा वार

 

ज्ञानेंद्र पांडेय अनूपपुर,

अब नशे के सौदागरों की खैर नहीं!

पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के नेतृत्व में संचालित ऑपरेशन “प्रहार” के तहत नशीले पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे जिला-स्तरीय विशेष अभियान को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना चचाई पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए 7 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार कर मादक पदार्थों के गोरखधंधे पर निर्णायक चोट की है।

यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी और एसडीओपी सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी निरीक्षक सुन्द्रेश सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा की गई। 16 जुलाई को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अमलाई से संजय नगर की ओर गांजा लेकर आ रहे एक संदिग्ध युवक की घेराबंदी की गई और उसे मौके पर ही दबोच लिया गया।

 

तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा जब्त

 

गिरफ्तार आरोपी की पहचान धनामाली कन्हार (24 वर्ष), निवासी पालची, जिला कंधामाल, ओडिशा के रूप में हुई है। तलाशी में उसके पास से एक पिट्ठू बैग और एक कैरी बैग में छिपाकर रखा गया 7.3 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। साथ ही दो मोबाइल फोन, दो एटीएम कार्ड और ₹150 नगद सहित कुल ₹1,29,850 मूल्य की सामग्री भी जब्त की गई।

आरोपी के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। यह कार्रवाई एक स्पष्ट संकेत है कि अब जिले की सीमाओं में नशे के कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

निरीक्षक सुन्द्रेश सिंह की निर्णायक भूमिका

 

इस सफल ऑपरेशन में थाना चचाई के प्रभारी निरीक्षक सुन्द्रेश सिंह की सूझबूझ, सतर्कता और नेतृत्व क्षमता ने अहम भूमिका निभाई। उनका तेज निर्णय और तत्परता इस कार्रवाई की सफलता का आधार बनी। टीम में सहायक उप निरीक्षक महिपाल प्रजापति, प्रधान आरक्षक सुखसेन, प्रधान आरक्षक आरक्षक विकास दहायत, नितेश साहू एवं राकेश द्विवेदी ने भी जमीनी स्तर पर सशक्त योगदान दिया।

 

नशे के खिलाफ सख्त संदेश – अब कोई रियायत नहीं

 

पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने संपूर्ण टीम को बधाई देते हुए स्पष्ट किया कि जिले में नशे के व्यापार को जड़ से खत्म करने तक कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने दो टूक कहा –

 

जो समाज को नशे में डुबोने की साजिश करेगा, उसे अब कानून का लोहा मानना ही होगा। कोई भी अपराधी पुलिस की नजरों से बच नहीं सकता।”

 

जनता से अपील – आएं साथ, करें सहयोग

 

अनूपपुर पुलिस आमजन से अपील करती है कि अगर आपके आस-पास किसी भी प्रकार के अवैध मादक पदार्थों का कारोबार संचालित हो रहा हो, तो उसकी सूचना तत्काल निकटतम थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को दें। आपकी पहचान पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी।

 

थाना चचाई की कार्यवाही – अपराधियों में डर, आमजन में भरोसा

 

यह कार्रवाई न केवल तस्करों के हौसलों पर कड़ा प्रहार है, बल्कि समाज को यह विश्वास भी दिलाती है कि पुलिस हर स्तर पर सजग, सक्रिय और प्रतिबद्ध है। आगामी समय में और भी सख्त अभियान चलाए जाएंगे ताकि जिले को नशा मुक्त बनाया जा सके।

पुलिस – “नशे के खिलाफ अडिग, कानून व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!