Breaking News in Primes

बरगवां नगर परिषद में मजदूर बन गए ठेकेदारों के गुलाम – न वेतन, न हक, बस शोषण!

EPF की राशि हजम, बढ़े वेतन पर चुप्पी – ठेकेदार-अधिकारी गठजोड़ बेनकाब

0 36

बरगवां नगर परिषद में मजदूर बन गए ठेकेदारों के गुलाम – न वेतन, न हक, बस शोषण!

EPF की राशि हजम, बढ़े वेतन पर चुप्पी – ठेकेदार-अधिकारी गठजोड़ बेनकाब

अनूपपुर::नगर परिषद बरगवां (अगलाई) में सफाई व्यवस्था अब शोषण और भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गई है। वर्षों से ईमानदारी से सेवा दे रहे सफाईकर्मियों को ठेकेदारी प्रणाली के तहत न केवल उनका न्यूनतम वेतन और सामाजिक सुरक्षा से वंचित किया गया, बल्कि अब उनके भविष्य की बचत – EPF तक को हड़प लिया जा रहा है। यह सब कुछ परिषद और ठेकेदार की मिलीभगत से खुलेआम हो रहा है, जबकि ज़िम्मेदार अधिकारी खामोशी ओढ़े बैठे हैं।

 

नगर परिषद में सफाईकर्मी अपनी मेहनत से शहर को साफ़ रखते हैं, लेकिन बदले में उन्हें उनका हक़ तक नहीं दिया जा रहा। ठेकेदार की मनमानी और परिषद की चुप्पी अब श्रमिकों के सब्र की सीमाएं लांघ चुकी हैं।

 

मुख्य तथ्य और खुलासे:

 

श्रम आयुक्त कार्यालय इंदौर द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन और कलेक्टर दर लागू नहीं की गई।

 

बढ़े हुए वेतन का एरियर्स महीनों से बकाया है, कोई भुगतान नहीं हुआ।

 

मार्च 2025 से EPF की राशि वेतन से काटी जा रही है, लेकिन न जमा हो रही और न ही उसकी जानकारी दी जा रही है।

 

हर माह वेतन का भुगतान निर्धारित तारीख (1 से 10) के भीतर करने का नियम है, परंतु कभी महीनों बाद मजदूरी दी जाती है।

 

मजदूरों के अधिकारों का हनन और करोड़ों का वेतन ठेकेदार को देने के बावजूद कर्मचारियों को शोषण का शिकार बनाना, साफ़ तौर पर भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी को उजागर करता है।

 

 

मजदूरों का आक्रोश अब चेतावनी में बदल चुका है।

 

नगर परिषद के सफाईकर्मियों ने स्पष्ट किया है कि यदि जल्द ही:

 

ठेकेदार के विरुद्ध आर्थिक अनियमितता की जांच नहीं होती,EPF, एरियर्स और बकाया वेतन का तत्काल भुगतान नहीं होता,

 

जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की जाती,तो वे जिले से लेकर राजधानी तक आंदोलन छेड़ देंगे।

 

बरगवां के सफाईकर्मियों की यह लड़ाई सिर्फ वेतन की नहीं, सम्मान और अधिकार की लड़ाई है। जिस व्यवस्था में श्रमिक की गई मेहनत पर कोई और ऐश करे, और भविष्य निधि की राशि भी डकार ली जाए, उस व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठना स्वाभाविक है।

 

 

इनका कहना है

आपके द्वारा इस मामले से मुझे अवगत कराया गया है एरियास का भुगतान में 15 दिन के अंदर में भुगतान करवाऊंगा साथ ही जो भी शिकायतें सफाई कर्मियों के द्वारा की जा रही है उसकी निष्पक्षता से जांच करवाऊंगा

 

भूपेंद्र सिंह

मुख्य नगर परिषद अधिकारी बरगवां अमलाई

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!