कंटेनर में छुपा कर ले जाई जा रही 14 लाख 44 हजार की अवैध अंग्रेजी शराब बीयर जब्त
अंतर्राज्यीय गिरोह कर रहा फिल्मी स्टाईल में तस्करी
कंटेनर में छुपा कर ले जाई जा रही 14 लाख 44 हजार की अवैध अंग्रेजी शराब बीयर जब्त
अंतर्राज्यीय गिरोह कर रहा फिल्मी स्टाईल में तस्करी
*संवादाता ओम सोनी*
प्रदेश के नशा मुक्ति अभियान में पुलिस अधीक्षक मंदसौर अभिषेक आनंद के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे अवैध नशे के कारोबार और अवैध शराब के परिवहन पर कार्यवाही को लेकर अंतराज्यीय अवैध शराब परिवहन करने वालो पर मंदसौर जिले के दलौदा पुलिस चौकी कचनारा के द्वारा की गई कार्यवाही में मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी मनोज गर्ग एवं चौकी प्रभारी उप निरीक्षक पूर्णिमा सिंह के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक सीताराम द्वारा दल के साथ कार्यवाही करते हुए महू नीमच हाइवे पर वेक्युम टेंकर जीजे 24 एक्स 9821 में योजनाबद्ध तरीके से अवैध शराब का परिवहन कर किए जा रहे जा रहे परिवहन को लेकर पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान प्रभावी कार्यवाही मैं चालक मुकुल पिता पारस मेवाड़ा 27 वर्ष जाति कलाल निवासी ग्राम कुड़ी तहसील लूणी जिला जोधपुर के कब्जे वाले वेक्युम टेंकर से अंग्रेजी शराब बीयर टू बोर्ग कम्पनी की कुल 415 पेटिया (कुल 4980 बल्क लीटर) जिनकी कुल कीमत 14 लाख 44 हजार, 200 /- रुपये आंकी गई को जप्त करने में सफलता मिली उक्त शराब जोधपुर से सूरत गुजरात की और ले जाना बताया गया है चालक आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर टैंकर जिसकी कीमत 30 लाख आंकी गई है को भी जब्त किया गया।
फोटो :~ टैंकर जब्त कर कार्यवाही करता पुलिस दल