Breaking News in Primes

पुलिस ने 14 लाख की 415 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

0 8

*लोकेशन मंदसौर जिला के दलौदा*

*संवादाता ओम सोनी*

*एंकर* मंदसौर जिले की कचनारा चौकी पुलिस ने 14 लाख की 415 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

संवादाता ओम सोनी

पुलिस अधीक्षक मंदसौर के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे अवैध नशे के कारोबार और अवैध शराब के परिवहन पर कार्यवाही को लेकर को लेकर अंतराज्यीय अवैध शराब परिवहन करने वालो पर मंदसौर जिले के दलौदा पुलिस चौकी कचनारा के द्वारा की गई कार्यवाही में वेक्युम टेंकर में योजनाबद्ध तरीके से अवैध शराब का परिवहन कर किए जा रहे जा रहे परिवहन को लेकर पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान प्रभावी कार्यवाही के दौरान आरोपी के कब्जे वाले वेक्युम टेंकर से अंग्रेजी शराब बीयर टू बोर्ग कम्पनी की कुल 415 पेटिया (कुल 4980 बल्क लीटर) जिनकी कुल कीमत 14 लाख 44 हजार, 200 /- रुपये आंकी गई अवैध शराब जप्त करने में सफलता मिली आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर टैंकर जब्त किया गया।

फोटो :~ टैंकर जब्त कर कार्यवाही करता पुलिस दल

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!