हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: सैनी थाना क्षेत्र के गुलामीपुर गांव में दिनदहाड़े घर में घुसकर छिनैती का प्रयास किया गया। बदमाश घर से नकदी, मोबाइल और अन्य जेवर लेकर बाइक पर सवार होकर फरार हो रहे थे, तभी गनपा पुल के पास उनकी पल्सर बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने शोर सुनकर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन एक चोर फरार होने में कामयाब रहा। सूचना मिलते ही सैनी पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक सहित एक चोर को पकड़कर अपने कब्जे में ले लिया। पीड़ित ने सैनी पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार, गुलामीपुर निवासी पीड़ित के घर में दोपहर के समय दो बाइक सवार बदमाश घुस गए। बदमाशों ने घर से नकदी, एक मोबाइल फोन और कुछ जेवर छीन लिए। छिनैती की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश अपनी पल्सर बाइक पर सवार होकर भागने लगे।
हालांकि, उनकी किस्मत खराब थी। गुलामीपुर से कुछ ही दूरी पर स्थित गनपा पुल के पास उनकी तेज रफ्तार बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई। बाइक सहित दोनों चोर सड़क पर गिर पड़े। बाइक गिरने की आवाज और लोगों का शोर सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण मौके की ओर दौड़े। उन्होंने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन इनमें से एक चोर मौका पाकर भीड़ से बच निकला और फरार हो गया।
इसी बीच, घटना की सूचना सैनी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सैनी थाने की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने गिरे हुए बदमाश और उसकी पल्सर बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। पकड़े गए बदमाश से पूछताछ की जा रही है और फरार हुए दूसरे बदमाश की तलाश में पुलिस जुट गई है। पीड़ित ने सैनी थाने में घटना की विस्तृत शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।