Breaking News in Primes

खेत की रखवाली कर रहे बुजुर्ग की निर्मम हत्या, लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला, इलाके में सनसनी

0 17

News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भेलखा गांव मंगलवार-बुधवार की रात एक वीभत्स घटना का गवाह बना, जहां खेत की रखवाली कर रहे एक 55 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावरों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से पीट-पीटकर प्रेमचंद्र (55) पुत्र अमरनाथ को मौत के घाट उतार दिया। इस हृदय विदारक घटना से परिजनों में गहरा कोहराम मचा हुआ है, वहीं पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, प्रेमचंद्र मंगलवार रात अपने खेत पर स्थित समरसेबल पंप के पास सो रहे थे, ताकि फसलों की रखवाली की जा सके। देर रात अंधेरे का फायदा उठाते हुए कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से उन पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे प्रेमचंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
हमले के बाद हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत में पड़े प्रेमचंद्र को परिजनों और ग्रामीणों की मदद से तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इस खबर से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और गांव में मातम पसरा हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही मंझनपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया और कुछ सबूत जुटाए हैं। फिलहाल, हत्या के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं और हमलावर अभी भी फरार हैं। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है। इस निर्मम हत्या से गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीण सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

थाना मंझनपुर अंतर्गत ग्राम भेलखा में ट्यूबल के पास एक व्यक्ति घायल अवस्था में मिला था, जिनको उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया था जहां पर उनकी मृत्यु हो गई, प्रकरण में परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना मंझनपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी की वीडियो बाइट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!