News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: भरवारी थाना कोखराज अंतर्गत नगर पालिका परिषद के भरवारी कस्बा के शिशुमंदिर कॉलोनी निवासी निखिल पुत्र स्व जनता गुप्ता उम्र 18वर्ष आज सुबह अपने तीन चार मित्रों के साथ गंगा संदीपन घाट नहाने गया था| जबकि साथ में रहे दो साथी रोहित पुत्र स्वा प्रेम चन्द्र व सत्यम पटेल पुत्र राहुल पटेल को गंगा किनारे रहे लोंगो ने बचाया|
नहाते समय उसका पैर गहरे पानी में चला गया जिसके बाद वह डूबने लगा तभी उसके साथ गए मित्रो ने देखा कि निखिल डूब गया जिसकी सूचना उन लोगों ने परिवार को दी l साथ के दोस्तों को पता चला तो कोहराम मच गया, गंगा में बच्चे के डूबने की सूचना पुलिस को दी गई, सूचना पर पहुंची कोखराज थाना पुलिस और डायल 112 पुलिस स्थानीय गोताखोरों के साथ खोजने मे जुटी हुई है।
उधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने भी गोता खोरों की टीम लगाई परंतु खबर लिखे जाने तक शव बरामद नहीं हो सका था l उधर घटना की जानकारी होते ही घर परिवार का हाल रो रो कर बुरा हाल है |