Breaking News in Primes

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार सभाकक्ष में जिला कार्यक्रम अधिकारियों की बैठक सम्पन्न 

विकासखंड चिकित्सा अधिकारियों को स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लक्ष्य अनुरुप पूर्ति करने व पोर्टल कार्य भी समय पर करने के लिए कहा

0 19

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार सभाकक्ष में जिला कार्यक्रम अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

 

खंडवा::मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने मंगलवार को सी.एम.एच.ओ. कार्यालय के सभाकक्ष में जिला कार्यक्रम अधिकारियों, बी.एम.ओ, बी.पी.एम., बी.सी.एम व की बैठक लेकर स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने सभी विकासखंड चिकित्सा अधिकारियों को स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लक्ष्य अनुरुप पूर्ति करने व पोर्टल कार्य भी समय पर करने के लिए कहा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जुगतावत मेंने कहा कि क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, प्रसव केंद्रों पर कम वजन वाले बच्चों को एन.बी.एस.यू. पर भर्ती करें। उन्होंने कहा कि एनआरसी में शत प्रतिशत बच्चे भर्ती कर नियमित रुप से फॉलोअप किया जाए। उन्होंने बी.एम.ओ. को नियमित रुप से क्षेत्र में भ्रमण कर दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का फीडबेक लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धरती आबा के तहत शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें।

डॉ. जुगतावत ने कहा कि वर्षाऋतु को देखते हुए सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में आवश्यक दवाईयों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता रखें। साथ ही रेबीज व स्नेक बाइट के इंजेक्शन

स्वास्थ्य संस्था में उपलब्ध हो यह भी सुनिश्चित करें, ताकि मरीजों कों समय पर उपचार मिल सके। इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.डी. बकोरिया, डॉ. रश्मि कौषल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!