Breaking News in Primes

नशा_मुक्ति_जागरूकता_अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित

सोशल मीडिया और ऑनलाइन गेमिंग से भी विद्यार्थी दूरी बनाएं

0 29

नशा_मुक्ति_जागरूकता_अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित

 

सोशल मीडिया और ऑनलाइन गेमिंग से भी विद्यार्थी दूरी बनाएं

 

खंडवा::कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने मंगलवार को स्थानीय होली स्पिरिट स्कूल में मध्य प्रदेश पुलिस के नशा_मुक्ति_जागरूकता_अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनसे अपील की कि नशा तन मन और धन तीनों के लिए हानिकारक है, अतः इसे दूर रहें। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि नशीले पदार्थों के साथ-साथ सोशल मीडिया और ऑनलाइन गेमिंग से भी विद्यार्थी दूरी बनाएं, और अपना पूरा ध्यान केवल पढ़ाई पर ही लगाएं। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेंद्र तारणेकर एवं श्री राजेश रघुवंशी तथा संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निकिता मंडलोई सहित अन्य अधिकारी व विद्यार्थीगण मौजूद थे। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर अतिथियों ने किया।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने अवसर पर कहा कि जो व्यक्ति एक बार ड्रग्स या नशीले पदार्थों का इस्तेमाल करता है, वह उसके जाल में लगातार फसता जाता है। उन्होंने स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों के परिवारजनों से कहा कि बच्चों के व्यवहार में अगर कोई परिवर्तन दिखे तो तुरंत अलर्ट हो जाएं। बच्चों से बात करें, और उनकी परेशानी को समझकर उसके निराकरण का प्रयास करें। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि अपने परिजनों और शिक्षकों की बात मानें और उनके अनुभव का लाभ लें।

पुलिस अधीक्षक श्री राय ने इस अवसर पर कहा कि नशे के जाल में जो व्यक्ति एक बार फस जाता है, उसका इस दुष्चक्र से निकालना बहुत कठिन होता है, इसलिए नशे के इस दलदल से बचें। उन्होंने कहा कि बहुत से युवा और उनके परिवार इस नशे के कारण बर्बाद हो चुके हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि यदि किसी को ड्रग्स बेचने की कोई सूचना या जानकारी मिले तो तत्काल पुलिस को सूचित करें ताकि संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जा सके।

जिला पंचायत के सीईओ डॉ. गौडा ने भी इस अवसर पर विद्यार्थियों को नशीले पदार्थों के सेवन से दूर रहने और अपना पूरा ध्यान केवल पढ़ाई पर ही लगाने की समझाइश दी। कार्यक्रम के अंत में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंशी ने आभार प्रकट किया । कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप जोशी ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!