Breaking News in Primes

2 किलो 700 ग्राम अफीम के साथ दो आरोपी आये गरोठ पुलिस गिरफ्त में

0 72

2 किलो 700 ग्राम अफीम के साथ दो आरोपी आये गरोठ पुलिस गिरफ्त में

स्ंवादाता ओम सोनी

पुलिस मुख्यालय भोपाल से प्राप्त अवैध मादक पदार्थ पर कार्यवाही के निर्देश को लेकर चलाये गये विशेष अभियान में पुलिस अधिक्षक मंदसौर अभिषेक आंनद के निर्देशन अि.त. पुलिस अधिक्षक गरोठ श्रीमति हेमलता कुरील एवं एसड़ीओपी गरोठ विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम एवं धरपकड़ अभियान में थाना प्रभारी गरोठ निरिक्षक हरीश मालवीय के नेतृत्व में गठित टीम को मुखबीर की सूचना मिली की दो व्यक्ति काले रंग की स्पेलेन्डर मोटर साईकिल एमपी44 झेडसी़ 8722 से एक प्लास्टिक के सफैद रंग के थेलें में अवैध मादक पदार्थ अफीम एक दूसरे के बीच मे छीपा रखकर मेलखेड़ा तरफ से गरोठ आने वाले है। सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी निरिक्षक हरीश मालवीय के द्वारा गठित टीम सउनि बलवान देवड़ा के साथ रवाना होकर मुखबीर के द्वारा बताये गये स्थान पर पहुॅच 11~12 जुलाई की दरमियानी रात में नाकाबंदी की गई तथा प्राप्त सूचना के अनुसार दो व्यक्तियों को मय मोटर साईकिल आते देखकर उन्हें रोककर नाम पता पूछनें पर चालक नें अपना नाम योगेश पिता बापूलाल 26 वर्ष निवासी पानपुर थाना नाहरगढ जिला मंदसौर व पिछे बैठे व्यक्ति नें अपना नाम रोड़ सिंह पिता भगवान सिंह सोधिया राजपूत 70 साल निवासी सुवांसरा जिला मंदसौर बताया जिनकी तलाशी लेने के दौरान आरोपीगणों से एक प्लास्टिक के थेले में 2 किलों 700 ग्राम अफीम मय मोटर साईकिल के जब्त कर गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणों से पूछताछ के दौरान आरोपी राजु पिता गणेश निवासी महुआ थाना सितामऊ को देने जाना बताया। आरोपीगणों के विरुद्व अपराध क्रमांक 285/2025 धारा 8/18,29 एनड़ीपीसी एक्ट का पंजिबद्व किया गया उक्त कार्यवाही में निरिक्षक हरीश मालवीय थाना प्रभारी गरोठ, सउनि बलवान सिंह, आराक्षक नरेन्द्र सिंह,वकील दायमा, राहुल पानीवाल, मनोहर धनगर, शैतान कछावा, संजय बंबोरिया का सराहनीय योगदान रहा।

फोटो :- पुलिस की गिरफ्त में आरोपीगण

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!