*कावड़ यात्रा का हुआ भव्य स्वागत*
जुन्नारदेव
सावन मास शुरू होते ही भगवान भोलेनाथ के दर्शनों का सिलसिला प्रारम्भ हो गया है जिस तारतम्य मे आज जुन्नारदेव नगरपालिका अंतर्गत नगर के पंचशील कॉलोनी ओमकार धाम से पहली पायरी विशाला तक कावड़ यात्रा निकाली गई। जिसमें समस्त श्रद्धालुओं का एचडीएफसी बैंक के सामने भव्य स्वागतकिया गया। जिसमे श्रद्धा श्रुति जयसवाल एवं संगीता यदुवंशी द्वारा तिलक लगाकर प्रसाद वितरण एवं जलपान की व्यवस्था की गई। जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद पद्मावती जायसवाल अरुणेश जायसवाल अनिल चौकसे संतोष जांघेल विवेक शर्मा सुदीप चौहान अमित दुर्गे शेख अहमद मुकद्दर बाबा बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहेl*