लोकेशन धामनोद
*पिता के निधन पर पुत्रों ने सामाजिक संस्थानों में दान की राशि*
ग्राम बिखरोन निवासी स्वर्गीय शोभाराम सिंधि(पटेल) की स्मृति में उनके पुत्र रमेश पटेल,बाबूलाल पटेल,हिरदाराम पटेल,संजय पटेल द्वारा उनके पिता की मंगल भावना के अनुरूप कुनबी पटेल समाज की तीनो संस्थाओ में ग्यारह ग्यारह हजार रुपये की दान राशि देकर सामाजिक सहयोग प्रदान किया,रविवार को पगड़ी कार्यक्रम में ओंकारेश्वर धर्मशाला,मालवा कुनबी सेवा समिति छात्रावास राऊ इंदौर,कुनबी पटेल समाज धर्मशाला बिखरोन हेतु दान राशि उक्त तीनों संस्थाओं से जुड़े वरिष्ठ दिलीप पटेल,चिन्दर मंडलोई,विनय पटेल, महेश पटेल बलगांव, कड़वा पटेल,नगेंद्र पटेल रामेश्वर पटेल को उनके पुत्रों द्वारा नगद दान राशि प्रदान की गई,शोक निवारण बैठक में समाजजनों ने शब्दांजलि अर्पित कर दिवंगत का गुणानुवाद किया। पगड़ी,अन्नदान व शोकसभा में स्वजनों के साथ कई समाज के लोग मौजूद थे।
*सिंधि जी के अमूल्य योगदान को भूलेगी नहीं समाज*
स्व शोभाराम सिंधि दादाजी का 99 वर्ष की आयु में निधन हुआ, वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे,शोक निवारण बैठक में जब उनके जीवन का गुणानुवाद हुआ तब उपस्थित सामाजिक लोग भावुक हो गए,बताते हे कि सिंधीजी ने पूरे जीवन सामाजिक कार्य किए,ग्राम की सामाजिक धर्मशाला के साथ साथ समाज में शिक्षा के क्षेत्र में भी हमेशा सामाजिक लोगो को जागरुक करते थे।