गणपति महाराज को मिलेगा भव्य मंच – डॉ. राज तिवारी के प्रयास से संस्कृति को मिलेगा नया जीवन
वार्ड क्रमांक 9 सहित मोहाड़ा, मैगजीन दफाई और नवीन नगर में होंगे धार्मिक मंचों का निर्माण
अमलाई मोहड़ा में गणपति महाराज को मिलेगा भव्य मंच – डॉ. राज तिवारी के प्रयास से संस्कृति को मिलेगा नया जीवन
वार्ड क्रमांक 9 सहित मोहाड़ा, मैगजीन दफाई और नवीन नगर में होंगे धार्मिक मंचों का निर्माण
अनूपपुर (अमलाई मोहड़ा):
श्रद्धा, संस्कृति और सामाजिक एकता का प्रतीक अमलाई मोहड़ा एक बार फिर आस्था के आलोक से आलोकित होने जा रहा है। वार्ड क्रमांक 9 के “विद्वत गणेश स्टेज” पर वर्षों से विराजमान गणपति महाराज अब एक सुदृढ़ और भव्य मंच पर विराजमान होंगे। यह कार्य नगर परिषद उपाध्यक्ष डॉ. राज तिवारी की अटूट निष्ठा, संकल्प और भक्ति भावना का प्रतिफल है।
एक परंपरा जो बनी प्रेरणा, एक निर्माण जो बनेगा पहचान
गणेश चतुर्थी के अवसर पर वर्षों से यह परंपरा निभाई जा रही है। कभी पूर्वजों के हाथों शुरू हुआ यह धार्मिक आयोजन आज युवाओं के जोश और निष्ठा से जीवंत बना हुआ है। भव्य सजावट, भक्ति संगीत, विशाल भंडारा और विसर्जन की शोभायात्रा – यह सब मिलकर मोहड़ा को गणेश आराधना का पावन केंद्र बनाते हैं।
डॉ. तिवारी ने कहा:
यह सिर्फ ईंट-पत्थर का मंच नहीं, यह हमारे पूर्वजों की आस्था, हमारी संस्कृति और आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का आधार है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे इस कार्य में नगरवासियों और युवाओं का भरपूर साथ मिल रहा है।”
गणपति बप्पा: हर घर में सुख, हर मन में शांति
भगवान गणेश, जिन्हें विघ्नहर्ता, मंगलमूर्ति, और सिद्धिविनायक कहा जाता है, वे जीवन की हर बाधा को हरते हैं और हर शुभ कार्य की शुरुआत उन्हीं के नाम से होती है। अमलाई मोहड़ा के इस पावन मंच पर विराजमान गणेश जी न केवल नगरवासियों की श्रद्धा के केंद्र हैं, बल्कि सामाजिक एकता, भाईचारे और भक्ति के भी प्रतीक बन चुके हैं।
तीन क्षेत्रों में होगा मंच निर्माण – नई पीढ़ी को मिलेगा आस्था का आधार
डॉ. राज तिवारी ने जानकारी दी कि केवल वार्ड क्रमांक 9 ही नहीं, बल्कि मैगजीन दफाई और नवीन नगर में भी गणेश मंच निर्माण की योजना है। इन स्थानों पर मंच बनाकर भक्ति भावना को एक नई दिशा दी जाएगी, जिससे युवा वर्ग अपने संस्कारों से जुड़ा रहे और आने वाली पीढ़ियों को भी अपनी संस्कृति और परंपरा की शिक्षा मिले।
सड़क विकास पर भी तेज़ गति से कार्य
सिर्फ धार्मिक विकास ही नहीं, नगर में बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने पर भी ध्यान दिया जा रहा है। डॉ. तिवारी ने बताया कि जहां-जहां सड़कों पर गड्ढे हैं या पानी भराव की समस्या है, वहां बजरी डालकर समतलीकरण का कार्य जारी है। बरसात के बाद इन सभी मार्गों पर पक्की सड़कों का निर्माण प्रस्तावित है, जिससे नागरिकों को बेहतर सुविधा मिल सके।
भविष्य की दिशा – संस्कृति, सेवा और समर्पण
डॉ. तिवारी ने भावुक होकर कहा:
अगर मुझसे कोई कार्य छूट रहा हो, तो मेरा मोहड़ा, मेरा नगर परिवार मुझे जरूर बताए। मैं अपने कर्तव्यों से कभी पीछे नहीं हटूंगा। मेरा उद्देश्य है कि मैं नगर के हर नागरिक के लिए उपयोगी बन सकूं – चाहे वह भक्ति हो, विकास हो या सेवा।”
गणपति बप्पा मोरया! मंगल मूर्ति मोरया!
अमलाई मोहड़ा, मैगजीन दफाई और नवीन नगर को यह भव्य मंच केवल एक संरचना नहीं देगा, बल्कि यह भक्ति, परंपरा और एकजुटता का मंच बनेगा।