थाना भीकनगाँव
*खरगोन पुलिस ने अवैध जुआ खेलने वालों के विरुद्ध की कार्यवाही*
खरगोन जिले से
• *थाना भीकनगाँव पर अवैध जुआ खेलने वाले 07 आरोपियों पर की गई कार्यवाही*
• *पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से किए 52 ताश पत्ते, नगदी 1,16,350/- रूपये*
• *आरोपियों के विरुद्ध विवेचना में किया गया संगठित अपराध की धारा 112 बीएनएस का इजाफा*
• *गिरफ्तारशुदा 02 आरोपियों पर पूर्व से अपराध है पंजीबद्ध*
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड़ रेंज श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के व्दारा जुआ सट्टा के अवैध संचालन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन मे समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य मे थाना भीकनगाँव पर अवैध जुआ खेलने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 12.07.2025 को थाना भीकनगाँव मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, कुछ लोग दीपक शर्मा की मोहन टाकिज के कमरे में जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना भीकनगाँव से पुलिस टीम का गठन कर टीम को मुखबिर की सूचना से अवगत करवाकर मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश डालने हेतु तत्काल रवाना किया गया ।
पुलिस टीम टीम के द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर दबिश दी, जिसमे पुलिस टीम ने मौके पर जुआ खेलते 07 आरोपियों को पकड़ा जिनसे उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम दिपक पिता श्याम शर्मा निवासी मोहन टाकिज के पास भीकनगांव, कैलाश पिता मदनलाल शर्मा नवासी मोहन टाकिज के पास भीकनगांव, नरेन्द्र पिता देवराम यादव निवासी बालाजी कालोनी भीकनगांव, केवल पिता राजाराम यादव निवासी सोलना रोड घुघरियाखेडी, अजय पिता रामलाल लाड निवासी एम.जी.रोड भीकनगांव, रंजीत पिता विक्रमसिंह ठाकूर निवासी भेरु बाबा मंदिर बास एम.जी.रोड भीकनगांव, रैलास पिता हुस्नीया सिसोदिया निवासी ग्राम सोलना का होना बताया ।
मौके पर मिले *सातो व्यक्तियों के कब्जे से पुलिस टीम को कुल नगदी 1,16,350/- रूपये नगदी एवं 52 ताश पत्ते* मिले जिसे नियमानुसार विधिवत जप्त कर थाना भीकनगांव पर अपराध क्रमांक 351/2025 धारा ¾ जुआ एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान प्रकरण में संगठित अपराध की धारा 112 बीएनएस का इजाफा भी किया जाएगा ।
आरोपीयो का अपराधिक रिकार्ड
1. कैलाश पिता मदनलाल शर्मा उम्र 55 साल नवासी मोहन टाकिज के पास भीकनगांव
क्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा
1 भीकनगांव 83/31.03.07 13 जुआ एक्ट
2 भीकनगांव 436/05.11.12 13 जुआ एक्ट
3 भीकनगांव 227/16.6.17 4 (क) धुत अधिनियम
4 भीकनगांव 192/03.05.2020 13 जुआ एक्ट
5 भीकनगांव 542/14.06.2021 4 (क) धुत अधिनियम
6 भीकनगांव 351/13.07.25 3/4 जुआ अधिनियम
2. रंजीत पिता विक्रमसिंह ठाकूर राजपूत उम्र 42 ,साल निवासी भेरु बाबा मंदिर बास एम.जी.रोड भीकनगांव
क्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा
1 भीकनगांव 232/10.06.08 13 जुआ एक्ट
2 भीकनगांव 271/10.06.20 13 जुआ एक्ट
3 भीकनगांव 351/13.07.25 3/4 जुआ अधिनियम
उक्त की गई कार्यवाही मे एसडीओपी भीकनगाँव श्री राकेश आर्य के मार्गदर्शन मे व थाना प्रभारी भीकनगांव निरीक्षक श्री गुलाबसिंह रावत के नेतृत्व में सउनि तिलक ढाकसे, सउनि कमल राठौड, सउनि दीपक सिह मंड़लोई, सउनि संतोष राठौड, आर.251 हरीशचन्द्र यादव, आर.1026 तरुण, आर.545 अर्पित, आर.957 अनूप व थाना भीकनगांव के अन्य पुलिस स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।