Breaking News in Primes

कार्य में लापरवाही बरतने वाली 24 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सेवा समाप्त

0 0

हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

लाभार्थियों के फेस कैप्चरिंग एवं ई-केवाईसी कार्य को समयबद्ध रूप से पूर्ण न करने पर हुई कार्यवाही

कौशाम्बी: सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों के फेस कैप्चरिंग एवं ई-केवाईसी कार्य को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री को दिए गए थे।जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि कुछ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा कार्य में लापरवाही बरती गई, जिससे योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न हुई। जनपद की आठ बाल विकास परियोजनाओं में से तीन-तीन सबसे खराब प्रगति वाले आंगनवाड़ी केंद्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां चिन्हित की गई तथा उनके द्वारा की गई, इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए सभी आठ विकासखंडों की बाल विकास परियोजनाओं की तीन-तीन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां (कुल 24) की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। उनके स्थान पर शीघ्र ही नई नियुक्तियाँ की जाएँगी, ताकि योजनाओं का लाभ समय पर और सुचारू रूप से लाभार्थियों तक पहुँचाया जा सके। नई नियुक्तियों की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाएगी,जिसकी जानकारी अलग से सार्वजनिक की जाएगी।जनपद की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपने कार्यों को पूर्ण निष्ठा एवं समयबद्धता के साथ संपन्न करें, अन्यथा उनके विरुद्ध भी नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!