Breaking News in Primes

पश्चिम मध्य रेलवे कोटा मंडल द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में 41 लोगो से वसूले 19860 रु

0 28

*पश्चिम मध्य रेलवे कोटा मंडल द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में 41 लोगो से वसूले 19860 रु*

 

*संवादाता ओम सोनी*

 

पश्चिम मध्य रेलवे कोटा मंडल के द्वारा बिना टिकिट यात्रा करने वालों पर लगातार कार्यवाही करने को लेकर कोटा भवानी मंडी शामगढ़ मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसको लेकर

डीसीएम किशोर पटेल द्वारा कोटा-शामगढ़ रेलमार्ग पर औचक टिकट चेकिंग किया जाकर नई दिल्ली-डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस में 41 यात्री बिना टिकिट पकड़े गए। कोटा मंडल में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए समय-समय पर चलाए जा रहे सघन टिकट चेकिंग अभियान में आज 12 जुलाई को कोटा-शामगढ़ रेल मार्ग पर गाड़ी संख्या 20156 नई दिल्ली-डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस में मंडल वाणिज्य प्रबंधक किशोर कुमार पटेल ने टिकट चेकिंग टीम के साथ औचक निरीक्षण किया इस एक्सप्रेस में कुल 41 मामलें बिना टिकट यात्रा के एवं अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले पकड़े गए जिनसे कुल 19,860 रूपए जुर्माना वसूला गया। इसके अतिरिक्त डीसीएम ने उक्त ट्रेनों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। टिकट चेकिंग अभियान में टिकट परीक्षक जलधारी मीना, समयराज मीना, हेमराज मीना की विशेष भूमिका रही।

यह कार्यवाही आगे भी निरन्तर जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि यात्री गाड़ियों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाया जा सके। इसी साथ सभी

रेल यात्रियों से अनुरोध करते हुए कहा है कि वे उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

 

*फोटो :~ चेकिंग करते रेलवे अधिकारी*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!