Breaking News in Primes

पुलिस ने अवैध जुआ खेलने वालों के विरुद्ध की कार्यवाही

0 8

थाना कसरावद

*खरगोन पुलिस ने अवैध जुआ खेलने वालों के विरुद्ध की कार्यवाही*

 

खरगोन जिले से

 

 

• *थाना कसरावद पर अवैध जुआ खेलने वाले 04 आरोपियों पर की गई कार्यवाही*

• *पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से किए 52 ताश पत्ते, नगदी 11,670/- रूपये व 04 मोबाइल कीमती लगभग 40000/- के जप्त*

• *आरोपियों के विरुद्ध पृथक से की गयी धारा 170 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, विवेचना में किया गया संगठित अपराध की धारा 112 बीएनएस का इजाफा*

 

पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड़ रेंज श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के व्दारा जुआ सट्टा के अवैध संचालन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन मे समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य मे थाना कसरावद पर अवैध जुआ खेलने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण*

दिनांक 12.07.2025 को थाना कसरावद पर पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, कुछ लोग ग्राम बालसमुद मे सिकन्दर घर पास हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना कसरावदसे पुलिस टीम का गठन कर टीम को मुखबिर की सूचना से अवगत करवाकर मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश डालने हेतु तत्काल रवाना किया गया ।

 

पुलिस टीम टीम के द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर दबिश दी, जिसमे पुलिस टीम ने मौके पर जुआ खेलते 04 आरोपियों को पकड़ा जिनसे उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम 1.शकील पिता रफीक उम्र 23 साल, 2.आशिफ पिता रफीक उम्र 30 साल, 3.अबरार पिता असलम उम्र 24 साल, 4.फिरोज पिता रफीक उम्र 38 साल सभी जाति मुसलमान व निवासी बालसमुद बडगांव का होना बताया ।

 

मौके पर मिले सातो व्यक्तियों के कब्जे से पुलिस टीम को कुल नगदी 11,670/- रूपये नगदी एवं 52 ताश पत्ते मिले जिसे नियमानुसार विधिवत जप्त कर थाना कसरावद पर अपराध क्रमांक 282/25 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । साथ ही पृथक से धारा 170 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गयी है । विवेचना के दौरान प्रकरण में संगठित अपराध की धारा 112 बीएनएस का इजाफा भी किया गया है ।

 

उक्त की गई कार्यवाही मे थाना प्रभारी कसरावद निरीक्षक श्री राजेन्द्र बर्मन के नेतृत्व मे उनि.महेश यादव, आर.760 हरिओम, आर.1067 सौरभ, आर.460 राकेश, आर.776 रामू, आर.622 मुकेश मुवेल, आर.1068 बलराम मुकाती व थाना कसरावद के पुलिस स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!