शहीद मुकुट बिहारी मीणा के बलिदान दिवस पर श्रृद्धांजली समारोह का आयोजन हुआ
देश की रक्षा करना हमारा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए - जिला कलेक्टर
शहीद मुकुट बिहारी मीणा के बलिदान दिवस पर श्रृद्धांजली समारोह का आयोजन हुआ
देश की रक्षा करना हमारा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए – जिला कलेक्टर
संवादाता ओम सोनी
झालावाड़ जिला कलेक्टर द्वारा पेराटूपर कमांडो शहीद मुकुट बिहारी मीणा के बलिदान दिवस 11 जुलाई को उनकी प्रतिमा स्थल पर नागा रेजीमेन्ट के तत्वावधान में पूर्ण प्रोटोकॉल के साथ शहीद मुकुट बिहारी मीणा के श्रृद्धांजली समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़, नागा रेजीमेन्ट सीओ 2 नागा सूबेदार मेजर अमित पंत, सैनिक कल्याण बोर्ड के कर्नल रविन्द्र सिंह राठौड़, शहीद के पिता श्री जगन्नाथ मीणा, वीरांगना अंजना मीणा के द्वारा शहीद मुकुट बिहारी मीणा को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रृद्धांजली दी गई। जिला कलक्टर ने जिले के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि मातृभूमि का रक्षा करने का अवसर कुछ लोगों को ही मिलता है झालावाड़ की धरा पर भी ऐसे वीर शूरवीरों ने जन्म लिया जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर किया। हमें इन शहीदों से प्रेरणा लेकर किसी भी रूप में देश की रक्षा में अपना सहयोग देना सीखना चाहिए देश की रक्षा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
शहीदों के परिजनों का किया सम्मानः-
जिला कलक्टर एवं अन्य अतिथियों द्वारा जिले के शहीद निर्भय सिंह सिसोदिया, शहीद मुकुट बिहारी मीणा व शहीद पवन कुमार प्रजापत के परिजनों एवं वीरांगना शीला मीणा का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया एवं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एवं 14 राज बटालियन एनसीसी आर्मी कोटा के माध्यम से भेजे गए स्मृति चिन्ह शहीद मुकुट बिहारी मीणा के परिजनों को प्रदान किये गये। शहीद की सुपुत्री आर वी मीणा द्वारा शहीदों पर कविता पाठ किया गया।समारोह में एनसीसी अधिकारी सत्यप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स, पूर्व सैनिकों, शहीदों के परिजन, सामाजिक कार्यकर्ता आमजन एवं विभिन्न विद्यालयों से आए विद्यार्थियों नें भी शहीद मुकुट बिहारी मीणा को पुष्पांजली अर्पित की। अंत में शहीद की विरांगना अंजना मीणा नें सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन पूनम रौतेला नें किया इसके पश्चात् सैनिक कल्याण बोर्ड के कर्नल रविन्द्र सिंह राठौड के नेतृत्व में प्रतिमा परिसर एवं सैनिक विश्राम गृह में पौधारोपण भी किया गया।
फोटो – आयोजन में श्रद्वांजली अर्पित करते जिला कलेक्टर एवं अन्य