Breaking News in Primes

अवैध फायर आर्म्स की तस्करी के विरुद्ध खरगोन पुलिस की बड़ी कार्यवाही

0 19

थाना चैनपुर

*अवैध फायर आर्म्स की तस्करी के विरुद्ध खरगोन पुलिस की बड़ी कार्यवाही*

 

खरगोश जिले से

 

*पंजाब से अवैध हथियार खरीदने आए 01 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

 

• *थाना चैनपुर पर की गई अवैध हथियार खरीद फरोक्त के विरुद्ध की कार्यवाही*

 

• *पुलिस ने आरोपीयो के कब्जे से कुल 02 हस्तनिर्मित अवैध देशी पिस्टल कीमती लगभग 30,000/- रुपये के जप्त*

 

पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा अवैध हथियारों के निर्माण एवं अवैध खरीदी-बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था ।

उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना व अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन श्रीमति शकुन्तला रुहल के द्वारा जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अवैध फायर आर्म्स पर पैनी निगाह रखने एवं अवैध फायर आर्म्स के नेटवर्क को चिन्हित कर उसे धवस्त कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी क्रम मे थाना चैनपुर थाने की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए पंजाब से अवैध हथियार की खरीद फरोक्त करते आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है ।

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण –*

दिनांक 10.07.25 को थाना चैनपुर पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, 01 व्यक्ति जो कि बाहार से आया हुआ है अवैध हथियार खरीदकर एक पिट्ठू बैग लिए माडल स्कुल के पास बायखेड़ा रोड़ झिरन्या तरफ निकला है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिनके निर्देशन मे पुलिस थाना चैनपुर से पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर की सूचना से टीम को अवगत करवाकर तत्काल मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया ।

 

पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर पहुँचकर मुखबिर के बताए हुलिये के व्यक्ति की तलाश करने के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर के बताए हुलिये का व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर स्कुल के सामने वाली नर्सरी तरफ भागा जिसे पुलिस टीम ने तत्काल पीछा कर घेराबंदी करते हुए पकड़ा ।

 

पकड़ मे आए व्यक्तियों से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम बलजिन्द्रसिंह निवासी ग्राम जोहल तहसील खडुर थाना गोविन्दवाल जिला तरनतारन पंजाब का होना बताया । पुलिस टीम को बलजिन्द्रसिंह के पास मिले बैग को चेक करने पर उसमे 02 देशी पिस्टल मिली जिसके संबंध मे लाइसेंस या दस्तावेज का पूछने पर उन्होंने कोई लाइसेंस या दस्तावेज नहीं होना बताया ।

 

पुलिस टीम ने आरोपी बलजिन्द्रसिंह पिता दिलबागसिंह सिक्ख उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम जोहल तहसील खडुर थाना गोविन्दवाल जिला तरनतारन पंजाब को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 02 नग देशी पिस्टल कीमती लगभग 30,000/- रुपये को नियमानुसार विधिवत जप्त कर उसके विरुद्ध थाना चैनपुर पर अपराध क्रमांक 254/2025 धारा 25(1) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । प्राथमिकी पूछताछ मे आरोपी ने सिगनूर के सिकलीगर से यह अवैध पिस्टल खरीदना बताया है, गिरफ़्तारशुदा आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है जिसका पुलिस रिमान्ड लिया जाकर विस्तृत पूछताछ की जाएगी ।

 

गिरफ्तार आरोपीयो के नाम

1. बलजिन्द्रसिंह पिता दिलबागसिंह सिक्ख उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम जोहल तहसील खडुर थाना गोविन्दवाल जिला तरनतारन पंजाब

 

*पुलिस टीम*

उक्त की गई कार्यवाही मे एसडीओपी भीकनगाँव श्री राकेश आर्य के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी चैनपुर श्री नाथुसिंह रंधा, उनि अनिल निगवाल, आर शशांक, आर राहुल सागरीय का विशेष योगदान रहा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!