*भवानीमण्ड़ी उपखण्ड़ स्तरीय जन सेवा शिविर का हुआ आयोजन*
संवादाता ओम सोनी
भवानीमण्ड़ी में राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रतिमाह त्रिस्तरीय जनसुवाई के क्रम में जुलाई माह के दूसरे गुरुवार को उपखण्ड़ अधिकारी सुश्री श्रद्वा गोमे (IAS) की अध्यक्षता में अटल जनसेवा शिविर का आयोजन जनपद पंचायत के वीसी कक्ष में किया गया। इस दौरान सभी विभागों के उपखण्ड़ स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। जनसुनवाई के दौरान पहुॅचें परिवादियों को सुना जाकर संबंधित विभागो को उनकी जांचकर नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण निराकरण कर राहत पहुॅचानें के निर्देश संबंधित विभाग अधिकारी को दिये गये।
जनसुनवाई के बाद उपखण्ड़ अधिकारी सुश्री श्रद्वा गोमे के द्वारा ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समिक्षा बैठक ली गई जिसमें राज्य सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली गई। पर्यावरण संरक्षण को लेकर राजस्थान सरकार द्वारा संचालित हरियालो राजस्थान मिशन के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करनें तथा आगामी बारिश को देखते हुए बिमारियों से बचाव के लिये साफ सफाई, बारिश के पानी की निकासी जल भराव ना होनें पाये, आपदा प्रबंधन, के साथ ही खासकर शिक्षा विभाग, महिला एवं बालविकास विभाग ऐसे किसी क्षतिग्रस्त भवन में कार्य नहीं करेगा जहॉ किसी प्रकार की जनहानी की संभावना हो आदि को लेकर सख्त निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये गये।
*फोटो – 000 जनसुनवाई एवं समिक्षा बैठक लेती उपखण्ड़ अधिकारी सुश्री श्रद्वा गोमे*