Breaking News in Primes

कोतवाली क्षेत्र में बेखौफ चल रहा है सट्टे का अवैध कारोबार.. सट्टे के शहजादा को किसका संरक्षण..? 

ऑटोवाले खाईवाल का नाम भी सुर्खियों में शामिल..  

0 7

कोतवाली क्षेत्र में बेखौफ चल रहा है सट्टे का अवैध कारोबार.. सट्टे के शहजादा को किसका संरक्षण..?

 

ऑटोवाले खाईवाल का नाम भी सुर्खियों में शामिल..

 

 

रायगढ़। सूबे में कांग्रेस की सरकार हटते ही भाजपा शासित विष्णुदेव साय सरकार ने पूरे छत्तीसगढ़ में जुए और सट्टे के बढ़ते अवैध कारोबार के खिलाफ एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्यवाही कर सूबे में संचालित होने वाले सट्टा नेटवर्क को काफी हद तक खत्म कर दिया था एक बार लगने भी लग गया था कि अब राज्य से सट्टे का पूरा नेटवर्क समाप्त होने को है लेकिन हमारे रायगढ़ जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र से जो खबर सामने आ रही है वो निश्चित तौर पर स्थानीय पुलिस प्रशासन के लिए अच्छी खबर नही कही जा सकती है क्योंकि कोतवाली थाना क्षेत्र के नवागढ़ी, मधुबन पारा और राजा पारा मोहल्ले में सट्टे के पुराने खाईवालों के पुनः दुगुनी ताकत से सक्रिय होने की जानकारी स्थानीय सूत्रों से मिल रही है जिसमें सट्टे के अवैध कारोबार के शहजादे और किसी ऑटो वाले खाईवाल के नामों की चर्चा स्थानीय लोगों की जुबान पर है.. जो इन दिनों क्षेत्र में करोड़ों रुपए खर्च कर आलीशान मकान बना रहा है ! ऐसे में जब पूरे सूबे में छत्तीसगढ़ सरकार और पुलिस सट्टे के अवैध कारोबार के खिलाफ सतत अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही कर रही है तो फिर सवाल उठना लाजिमी है कि यहां कोतवाली क्षेत्र के खाईवालों “शहजादा और ऑटोवाले खाईवाल” को किसका संरक्षण हासिल है जो इन पर पुलिसिया कार्यवाही नही हो रही है.??

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!