Breaking News in Primes

काफी मान मनोउल के बाद आज हुई मृतक संदीप की अंतिम संस्कार

0 210

काफी मान मनोउल के बाद आज हुई मृतक संदीप की अंतिम संस्कार

संदीप ग्वाले कि लाश को रखकर
लोग करते रहे सेवएरिया मैनेजर का इंतजार आखिर तक नहीं आए सवेरिया मैनेजर पांडो पारा

कोरिया जिले के बैकुंठपुर के अंतर्गत आने वाला पंडोपारा ऐसीसीएल के गाड़ी से कुचल कर दर्दनाक संदीप ग्वाले की मौत हो गई थी जिसे आज पीएम के बाद लोगों ने सड़क में पार्थिक शरीर को रखकर सब एरिया मैनेजर का आने का इंतजार कर रहे थे पर आखिर तक नहीं पहुंचे सब एरिया मैनेजर पंडोपारा वही स्थानीय विधायक भैया लाल राजवाड़े एवं जिला अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी पटना तहसीलदार प्रतीक जैसवाल एवं थाना प्रभारी पटना राजेश तिवारी पूर्व थाना प्रभारी विनोद पासवान एवं चर्चा थाना प्रभारी प्रमोद पांडे के साथ-साथ बहुत सारे पुलिस प्रशासन के लोग भी मौके पर डटे रहे आखिरकार समाज के लोगों के समझाइस के बाद मृतक संदीप ग्वाले के पुत्र एवं पत्नी बबीता गोवाले राजी हुए अंतिम संस्कार के लिए सात लाख पेचिस हजार रुपए कि दिगई सहाऐता राशि ऐवं दो लोगों को समीक्षा के तहत dav स्कूल में नौकरी देने कि भी बात किया गया पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक भैयालाल राजवाड़े के द्वारा आखिर तक मौके पर डटे रहे भैया लाल राजवाड़े पर मीडिया के सामने बाइट देने से बसे नजर आए कई बार प्राइम टीवी के संवाददाता के द्वारा पूछे जाने पर भी तबीयत का हवाला देते हुए माइक पर कुछ कहने से बचते रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!