Breaking News in Primes

स्कूलों में बच्चे पढ़ाई छोड़ हाथ में थामे, झाड़ू झाड़ू लेकर स्कूल की साफ सफाई

बच्चों से स्कूल में झाड़ू लगवाने की तस्वीर आई सामने

0 306

*धुलकोट। बुरहानपुर*

 

*संवाददाता दिलीप बामनिया*

 

*स्कूलों में बच्चे पढ़ाई छोड़ हाथ में थामे, झाड़ू झाड़ू लेकर स्कूल की साफ सफाई*

 

*बच्चों से स्कूल में झाड़ू लगवाने की तस्वीर आई सामने *

धुलकोट क्षेत्र में ग्राम खातला में शासकीय प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से स्कूल में झाड़ू लगवाने की तस्वीर आई है, मध्यप्रदेश सरकार बच्चों की शिक्षा के लिए कई योजनाएं चला रही है। वही आए दिन स्कूलों से सफाई करते बच्चे की फोटो और वीडियो सामने आ रहे हैं ताजा मामला बुरहानपुर जिले के धुलकोट क्षेत्र ग्राम खातला के प्राथमिक विद्यालय का है यहां पढ़ने आए छात्र छात्राओं की कक्षाओं में झाड़ू लगाते हुए फोटो केमरे में केद हो गई है। वही स्कूल में प्रधानाध्यापक बच्चों के बाद पहुंचे

शासन की मंशा है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा लेने आने वाले छात्र छात्राओं को प्रत्येक सुविधा मुहैया कराकर उनके भविष्य को बेहतर बनाया जाए फोटो में दिखाई दे रहे छात्र छात्राएं खुद आपने हाथ से

कक्षाओं गी गंदगी साफ कर रहे हैं आपको बता दें कि उच्च प्राथमिक विद्यालय खातला में कई अध्यापक तैनात हैं विद्यालय

 

*धुलकोट से संवाददाता दिलीप बामनिया कि रिपोर्ट*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!