हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
भरवारी: कोखराज थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार भरवारी में बृहस्पतिवार की सुबह लगभग दस बजे घरेलू कलह के चलते एक अधेड़ ने घर की छत में लगे चुल्ले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव को पीएम के लिए भेजा।
कोखराज थाना क्षेत्र के वॉर्ड 23 एपीजे अब्दुल कलाम नगर के पुरानी बाजार का रहने वाला जलाल अहमद उर्फ चौहान उम्र लगभग 45 पुत्र स्व जाफर, राजस्थान की कपड़ा कंपनी में रहकर कपड़े में छपाई का काम करता था,महीने भर से वह घर पर ही रह रहा है। वही पड़ोसियों में चर्चा रही कि बीती देर रात पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ,विवाद के बाद बृहस्पतिवार की सुबह लगभग उसने खुद को कमरें में बंदकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पहुंची भरवारी चौकी पुलिस ने जांच कर शव को पीएम के लिए भेजा । वही मृतक की पत्नी शबा, बेटा मेराज, रेहान सहित परिवार के लोग स्तब्ध हैं ।
इस संबंध में कोखराज थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि अधेड़ ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है, शव को पीएम के लिए भेज दिया, जांच की जा रही है ।