लोकेशन झालावाड भवानीमण्डी राजस्थान
भवानीमण्ड़ी पुलिस की मनचलों पर कार्यवाही रात्री में बैवजह घुमते 4 को धरा
झालावाड़ पुलिस अधिक्षक ़ऋचा तोमर के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि रात्री में बैवजह घुमने एवं आवारागर्दी करने वाले मनचलों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये जिले के सभी थाना क्षेत्रों के थानधिकारियों को निर्देश जारी किये गये थे जिसके परिपालन में भवानीमण्ड़ी थाना की पुलिस गस्त दल के द्वारा कस्बा भवानीमण्ड़ी में रात्री में बैवजह घुमनें वाले 04 व्यक्तियों को शांती भंग में गिरफ्तार कर उनके पास से मिली मोटर सायकल को बिना कागज पाये जानें पर जब्त किया कार्यवाही आरपीएस वृताधिकारी भवानीमण्ड़ी प्रेमकुमार के मार्गदर्शन में तथा पुलिसनिरिक्षक थाना प्रभारी रमेशचंद मीण के नेतृत्व में रात्री ड़ीओ अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह सहायक उप निरिक्षक नें सुरेन्द्र आरक्षक के साथ बैवजह सार्वजनिक स्थानों में घुमकर रैल्वे स्टेशन आनें जानें वाले राहगिरों को मनचली हरकते कर परेशान करने वालें विशाल, सोनु, भीमराज, रेहान सभी चारो निवासी भवानीमण्ड़ी को गिरफ्तार किया जाकर कार्यवाही की।
विजुअल : – पुलिस गिरफ्त में