Breaking News in Primes

पुलिस ने किया 02 नाबालिग बालकों को 24 घंटे के भीतर किया दस्तायाब

0 6

थाना सनावद

*खरगोन पुलिस ने किया 02 नाबालिग बालकों को 24 घंटे के भीतर किया दस्तायाब, दोनों बालको को सकुशल पाकर परिजनों व समाजजानो ने किया पुलिस का सम्मान*

 

 

 

खरगोन जिले से

 

• *सनावद पुलिस के द्वारा तत्काल कार्यवाही कर किया दोनों नाबालिग बालको को कल्याण मुंबई से दस्तायाब*

• *बालकों को सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द, समाजजनो ने किया पुलिस का सम्मान*

• *गुम होने की सुचना पर त्वरित कार्यवाही कर सनावद पुलिस के द्वारा RPF एवं GRP कल्याण की मदद से लिया दोनों बालको को अभिरक्षा में*

 

पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा नाबालिग बालक व बालिकाओं को अधिक से अधिक दस्तायबी करने हेतु निर्देशित किया गया था । प्राप्त निर्देशों के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन मे समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारीयों को त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।

 

दिनांक 08.07.25 को थाना सनावद पर फरियादी निवासी ग्राम खेरदा एवं ग्राम दसौडा ने थाना सनावद पर अपने नाबालिग बालकों के गुम हो जाने की सूचना दी थी, जिसपर थाना सनावद पर अपराध क्रमांक 258/25 एवं 259/25 धारा 137(2) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था । विवेचना के दौरान पुलिस टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए दोनों गुम बालकों की जानकारी जुटाई गई जिसमे पुलिस को ज्ञात हुआ कि दोनों बालक एक साथ है और पहले सनावद से खंडवा जिसके बाद खंडवा से मुंबई की ट्रैन में बैठे है ।

 

प्राप्त जानकारी के आधार पर थाना सनावद से एक टीम को तत्काल मुंबई के लिए रवाना किया गया व अन्य टीमो के द्वारा RPF एवं GRP कल्याण के पुलिस स्टाफ से संपर्क किया गया व उन्हे दोनों बालकों के फोटो व अन्य जानकारी भेजी गई । परिणामस्वरूप पुलिस टीम के द्वारा दोनों नाबालिग बालकों को सकुशल पुलिस टीम ने अभिरक्षा मे लिया गया जिन्हे वापस लाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।

 

परिजनों के द्वारा अपने बच्चो को सकुशल पाकर पुलिस थाना टीम सनावद का पुष्पगुच्छ से सम्मान किया जाकर पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया गया ।

 

उक्त की गई कार्यवाही में एसडीओपी श्रीमती अर्चना रावत के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी सनावद श्री रामेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में सउनि नंदकिशोर राय, आर. 293 अरविन्द विश्वकर्मा व थाने के अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!