मवेशियों को सड़क दुर्घटना से बचाने अनूपपुर यातायात पुलिस की अनोखी पहल
शिव मारुति युवा संगठन के सहयोग से अब तक 120 से अधिक मवेशियों को पहनाए गए रेडियम रिफ्लेक्टर बेल्ट
अनूपपुर। सड़क पर मवेशियों की मौजूदगी से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से अनूपपुर जिला पुलिस ने एक सराहनीय और मानवीय पहल की है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देशन में यातायात विभाग द्वारा जिले में मवेशियों को रेडियम रिफ्लेक्टर बेल्ट पहनाने का अभियान चलाया जा रहा है, ताकि रात के समय वाहन चालकों को सड़क पर बैठे मवेशी साफ-साफ दिखाई दे सकें और दुर्घटनाओं की आशंका को कम किया जा सके।
वर्षा ऋतु के दौरान जब जमीन नम हो जाती है, तब मवेशियों की सड़कों पर बैठने की प्रवृत्ति बढ़ जाती है। रात्रि के समय दृश्यता कम होने के कारण ये मवेशी वाहन चालकों को दिखाई नहीं देते, जिससे कई बार गंभीर सड़क हादसे हो जाते हैं। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए यातायात प्रभारी ज्योति दुबे के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान में शिव मारुति युवा संगठन के सदस्यों ने सक्रिय सहयोग करते हुए अनूपपुर नगर की सड़कों पर बैठे लगभग 50 मवेशियों को रेडियम रिफ्लेक्टर बेल्ट पहनाए। इससे पहले भी लगभग 70 मवेशियों को यह बेल्ट पहनाए जा चुके हैं। अब तक कुल 120 से अधिक मवेशियों को सुरक्षा की यह चमकदार परत प्रदान की जा चुकी है।
यह पहल ना केवल मवेशियों की जान बचाने में सहायक सिद्ध हो रही है, बल्कि वाहन चालकों को भी सुरक्षित ड्राइविंग का अनुभव प्रदान कर रही है।
यातायात विभाग ने यह भी अपील की है कि नागरिक अपने स्तर पर भी इस मुहिम में योगदान दें, मवेशियों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपनाएं और सड़क सुरक्षा में भागीदार बनें।