*झिरनिया। खरगोन*
*संवाददाता दिलीप बामनिया*
*गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर लोकप्रिय विधायक भाजपा छाया मोरे*
*झिरनिया प्रवास पर भंडारा और प्रसाद ग्रहण किया जिसमें पूरी टीम ने स्वागत किया*
झिरनिया । में दादाजी मंडल के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष के अनुसार इस वर्ष सभी खिचड़ी का वितरण प्रसादी किया गया भक्त लोगों ने प्रसाद और खिचड़ी का लाभ लिया जिसमें में, सतपाल अग्रवाल जी, विशाल खरे जी बंटी राजपूत, हिमत, जी होटल वाले, दीपक, पूरी टीम ने भंडारे में अपना योगदान दिया,गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के,बहन, जी,पंधाना,की, लोक प्रिय विधायक आदरणीय छाया मोरे दीदी नै , भंडारे प्रसादी,का,लाभ लिया, झिरन्या , में अपना अमूल्य समय देकर,, देखकर और कार्यकर्ता से भी, मिलने का, सौभाग्य मिला,,,, जिसमें सतपाल अग्रवाल कृष्ण अग्रवाल सचिन राठौड़ लखन राठौर सुदीन गंगराड़े सभी भक्तों ने स्वागत किया और, गुरु पूर्णिमा की शुभ अवसर पर बधाई और शुभकामना दी विशाल भंडारा किया गया झिरन्या में प्रत्येक वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी प्रसादी वितरण किया गया जिसमें,में, भक्त जनों ने लाभ लिया,की,पुरी,टिम,नै दीदी का स्वागत वंदन किया एवं प्रसाद ग्रहण किया जिसमें पूरी टीम ने स्वागत किया गया दीदी ने प्रसाद का, लाभ लिया,ग्रहण कर कार्यकर्ता एवं भक्तों से परिचय करके पंधाना की ओर निकल गए
*झिरन्या। संवाददाता दिलीप बामनिया कि रिपोर्ट*