Breaking News in Primes

श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस सतर्क – अपर पुलिस अधीक्षक ने घाटों का किया निरीक्षण

0 18

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: आगामी श्रावण मास और कांवड़ यात्रा के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर कौशाम्बी पुलिस पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक  राजेश कुमार सिंह ने थाना संदीपनघाट व थाना कोखराज क्षेत्र अंतर्गत गंगा नदी के मार्गों, घाटों एवं महत्वपूर्ण स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

पुलिस की प्राथमिकता

कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा

गंगा घाटों पर भीड़ नियंत्रण

यातायात व्यवस्था सुचारु रखना

संभावित संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी

अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि श्रावण मास के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान व जल भरने के लिए पहुंचते हैं,इसलिए हर स्तर पर सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। कौशाम्बी पुलिस अलर्ट मोड में है और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!