प्रयागराज जंक्शन पर विक्षिप्त का तांडव, रेलवे कर्मी की हत्या, RPF जवान घायल, फिर ट्रेन से कटकर दी जान
News By-नितिन केसरवानी
पूर्वा एक्सप्रेस के सामने कूदकर की खुदकुशी, मौत से पहले प्लेटफॉर्म 7/8 पर लोहे की रॉड से हमला
प्रयागराज: बुधवार रात प्रयागराज रेलवे जंक्शन पर दिल दहला देने वाली घटना हुई, जब एक विक्षिप्त व्यक्ति ने अचानक प्लेटफॉर्म नंबर 7/8 पर ड्यूटी कर रहे रेलवे कर्मचारी पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में रेलवे हेल्पर अमित कुमार पटेल (निवासी प्रयागराज) गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना रात करीब 10 बजे की है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विक्षिप्त युवक अचानक भागता हुआ आया और अमित पटेल के सिर पर दो-तीन बार लोहे की रॉड से प्रहार किया। उसी समय वहां मौजूद आरपीएफ जवान माधव सिंह (झांसी डाक ड्यूटी पर प्रयागराज आए थे) ने बीचबचाव की कोशिश की, लेकिन वह भी घायल हो गए।
घटना के बाद हमलावर विक्षिप्त व्यक्ति प्लेटफॉर्म से दौड़ता हुआ पूर्वा एक्सप्रेस के आगे कूद गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर गंभीर रूप से घायल अमित कुमार पटेल को रेलवे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
वहीं, घायल आरपीएफ जवान माधव सिंह ड्यूटी पूरी कर बुंदेलखंड एक्सप्रेस से झांसी लौट रहे थे, लेकिन नैनी स्टेशन पर उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें ट्रेन से उतार लिया गया और इलाज के लिए भेजा गया।
रेलवे और सुरक्षा एजेंसियां इस सनसनीखेज घटना की जांच में जुट गई हैं। जंक्शन पर सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। आरपीएफ और जीआरपी द्वारा स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।