Breaking News in Primes

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत् हाईरिस्क गर्भवति महिलाओं की स्वास्थ्य संस्थाओं में हुई जांच

प्रतिमाह की 9 एवं 25 तारीख को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान चलाया जा रहा

0 11

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत् हाईरिस्क गर्भवति महिलाओं की स्वास्थ्य संस्थाओं में हुई जांच

 

प्रतिमाह की 9 एवं 25 तारीख को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान चलाया जा रहा

 

खंडवा। कलेक्टर महोदय के मार्गदर्षन में 9 जुलाई बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत् स्त्री रोग विशेषज्ञ व चिकित्सकों द्वारा हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं की जिला अस्पताल खंडवा एवं सामुदायिक व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में जांच कर उपचार किया गया। हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को चिकित्सक द्वारा आवष्यकतानुसार सोनोग्राफी के लिए खण्डवा भेजकर निशुल्क सोनोग्राफी की जा रही है। साथ ही उन्हे आवश्यक दवाईयां भी दि जा रही ताकि मातृ मृत्यु दर मे कमी लायी जा सकें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ओ.पी.जुगतावत ने बताया कि प्रसव पूर्व देखभाल की गुणवत्ता एवं कवरेज को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, निदान एवं परामर्श सेवाओं की उपलब्धता की दृष्टि से प्रतिमाह की 9 एवं 25 तारीख को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान चलाया जा रहा है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.डी. बाकोरिया ने हाईरिस्क गर्भवति महिलाओं की पहचान जैसे एनिमिया, उच्च रक्तचाप, शुगर, पूर्व सिजेरियन प्रसव, जुड़वा बच्चें, गर्भ में उल्टा बच्चा, पूर्व में गर्भपात, पूर्व में जन्में शिशु में जन्मजात विकृति, कम वर्ष व 35 वर्ष से अधिक उम्र में गर्भधारण होना, अधिक बच्चे होना तथा टीबी, गुरदे, हदय रोग, मलेरिया, एचआईवी, हैपेटाइटिस बी जेसे रोगो से ग्रसित गर्भवति महिलाएं हाईरिस्क की श्रेणी में आती है। गर्भवती महिलाओं की काउंसलिंग कर स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने, पोष्टिक आहार लेने व संस्थागत प्रसव कराने की समझाइश दी जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!