भवानी मंडी में अवैध ई-टिकटिंग मामले में बड़ी कार्यवाही हुई जिसमे एक युवक गिरफ्तार हुआ
*संवादाता ओम सोनी*
भवानीमंडी रेलवे सुरक्षा बल, सीआईबी टीम कोटा एवं आउट पोस्ट भवानीमंडी द्वारा एक व्यक्ति को दो व्यक्तिगत यूजर आईडी के उपयोग से ई- टिकटो का अवैध व्यापार करने को लेकर यात्रा की कुल 131अवैध ई टिकटिंग करते हुए एक व्यक्ति को टिकट लागत रूपये 75129 के साथ पकड़ने में सफलता मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए यशवंत सिंह चौहान 25 वर्ष निवासी भानपुरा जिला मंदसौर नामक युवक को अवैध ई-टिकटिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है। उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह मय स्टाफ एवं सीआईबी टीम कोटा, आरक्षक अरुण कौशिक आर पी एफ भवानीमंडी द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपी को दबोचा गया तथा उक्त व्यक्ति को आई आर सी टी सी की 02 पर्सनल यूजर आईडी का उपयोग कर रेलवे के आरक्षित कोटे के ई टिकटों का अवैध व्यापार करते पाया जाकर मौके पर कार्यवाही के बाद उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध रेसुब आउट पोस्ट भवानीमंडी द्वारा विधिक कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है।
*फोटो ~ रेलवे सुरक्षा बल एवं सीआईबी टीम कोटा की गिरफ्त में आरोपी*