Breaking News in Primes

BDDS टीम के द्वारा पूर्णानंद महाराज मंदिर पर की गई सुरक्षा चेकिंग

0 7

जिला खरगोन

*BDDS टीम के द्वारा पूर्णानंद महाराज मंदिर पर की गई सुरक्षा चेकिंग*

 

 

खरगोन जिले से

 

जिला खरगोन मे आगामी त्योहार गुरु पूर्णिमा पर आम जन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना के द्वारा Bomb Detection and Disposal Squad एवं Dog Squad के दस्ते को सघन सर्चिंग अभियान चालकर सार्वजनिक व संवेदनशील स्थानों एवं संदिग्‍ध वाहनों पर एंटी सेबोटाज़ चैकिंग कराई जाने हेतु निर्देशित किया गया था ।

 

इसी तारतम्य मे बीडीडीएस टीम के द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पूर्णानंद महाराज मंदिर ग्राम बेड़ियाओ मे आम जन की चहल पहल बढ़ जाने से जिले खरगोन की Bomb Detection and Disposal Squad एवं Dog Squad के दस्ते के द्वारा आधुनिक उपकरणों से मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों की सघन सर्चिंग अभियान के चलाकर एंटीसेबोटॉज चैकिंग की गई । उक्त की गई कार्यवाही मे बीडीडीएस प्रभारी निरीक्षक संजय मोरी के नेतृत्व मे बीडीडीएस टीम के द्वारा की गई

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!