समस्या हल हुई तो बच्चे ने जनसुनवाई में ही बांटी मिठाई
आधार कार्ड में जन्मतिथि सुधार कर आधार अपडेट कराने के निर्देश दिये।
समस्या हल हुई तो बच्चे ने जनसुनवाई में ही बांटी मिठाई
आधार कार्ड में जन्मतिथि सुधार कर आधार अपडेट कराने के निर्देश दिये।
खंडवा::शासन के निर्देश अनुसार सभी कार्यालयों में मंगलवार को प्रातः 11 बजे से “जनसुनवाई” कार्यक्रम में नागरिकों की समस्याएं सुनी जाती हैं, और अधिकारीगण उनका मौके पर ही निराकरण का प्रयास करते हैं। पिछले मंगलवार को जिले के ग्राम सुरगांव जोशी निवासी 14 वर्षीय बालक स्वराज सांवले ने कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता को आवेदन देकर अपने आधार पंजीयन में जन्मतिथि गलत होने की समस्या बताते हुए आधार कार्ड में सही जन्मतिथि अंकित कराने का अनुरोध किया था। जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिले के ई_गवर्नेंस मैनेजर श्री अनिल चंदेल को निर्देश देकर अगली जनसुनवाई से पहले बालक स्वराज के आधार कार्ड में जन्मतिथि सुधार कर आधार अपडेट कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गुप्ता के निर्देश पर बालक के आधार पंजीयन में जन्मतिथि सही अंकित हो गई और उसे नया आधार कार्ड मिल गया।
आज कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में बालक स्वराज ने कलेक्टर श्री गुप्ता को अपना नया आधार कार्ड दिखाकर धन्यवाद दिया। स्वराज अपने नए आधार कार्ड के साथ मिठाई का डिब्बा लेकर भी आया था। उसने जनसुनवाई में उपस्थित अधिकारियों को मिठाई खिलाई और खुशी खुशी अपने घर वापस गया।
स्वराज के पिता जितेंद्र ने बताया कि आधार कार्ड और मार्कशीट में अंकित जन्मतिथि में अंतर होने से उसे स्कूल सहित हर स्तर पर समस्या आ रही थी। इसके लिए वह कई कार्यालयों के चक्कर लगा चुका था।जनसुनवाई में समस्या हल होने पर अब जितेंद्र और उसका बेटा स्वराज बहुत खुश है।